दक्षिणी जौलासाल वन रेंज में 25 हेक्टेयर वन भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त,वन महकमे की बड़ी कार्यवाही से वन अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत वन रेंज किलपुरा से लगे हुए दक्षिणी जौलासाल वन रेंज में वन विभाग ने वन अतिक्रमण पर बड़ी कार्यवाही की है।वन रेंजर विजय भट्ट के नेतृत्व में विभिन्न वन रेंजो की फोर्स ने अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञानपुर गौडी इलाके में लगभग 25हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

दल बल के साथ वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंची वन विभाग की टीम को देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। रेंजर विजय भट्ट के नेतृत्व में वन कर्मियों द्वारा जेसीबी की मदद से लगभग 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। जेसीबी से वन महकमे द्वारा वन भूमि का सीमांकन कर खाई का खुदान भी किया गया। इस कार्रवाई के दौरान विभिन्न 1 रनों से आई भारी फोर्स मौजूद रही।

वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जौलासल वन रेंज विजय भट्ट के अनुसार ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से ज्ञानपुर गौडी इलाके में वन भूमि पर अतिक्रमण के प्रयास किए जा रहे थे।जिस पर आज तराई पूर्वी वन प्रभाग के विभिन्न वन रेंजो की फोर्स द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही में लगभग 25 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।वन अतिक्रमण करने वालो पर आगे भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।फिलहाल वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर इसमें वृक्षा रोपण का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

वन अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्यवाही में वन रेंजर दक्षिणी जौलासाल विजय भट्ट के साथ उप वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण सिंह मेहरा,धीरेंद्र पंत,सुखदेव मुनि,रघुवर सिंह मुनौला,केसर सिंह धौनी,चंदन सिंह खाती,राजन सिंह,विष्णुदेव सिंह,मलकीत सिंह,मंजीत सिंह,अमर सिंह,उमेश बिष्ट, नैन सिंह नेगी,दिनेश तिवारी,दीवान सिंह रौतेला,दिनेश बुधलाकोटी,जागेस वर्मा,मुख्तियार अहमद,संतोष भंडारी,धन सिंह अधिकारी,वीरेंद्र सिंह गिरिस वर्मा सहित दर्जनों वन कर्मी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles