पूर्णागिरी धाम में नवरात्र से पहले कोराना कि दस्तक,स्वास्थ्य विभाग की सेंपलिंग में मंदिर क्षेत्र में कुल 17निकले कोराना पॉजिटिव, हड़कंप


टनकपुर(चम्पावत) – टनकपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णागिरि मंदिर क्षेत्र में मंदिर पुजारियों,मंदिर समिति के लोगो को व दुकानदारों सहित कुल 250 सैम्पल्स की आज आई रिपोर्ट में पूर्णागिरि क्षेत्र से कुल 17 लोग कोरोना पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।जहां 17 तारीख से शारदीय नवरात्र शुरू होने जा रहे है वही ठीक एक दिन पहले 17 लोगो की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पुजारी वर्ग सकते में है।

संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर उमर ने बताया कि नवरात्र में मंदिर को दर्शनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा खोले जाने से पहले पूर्णागिरि धाम क्षेत्र के दुकानदार, मंदिर पुजारी व मंदिर समिति के सदस्यों सहित कुल 250 लोगो के सैम्पल्स लिए गए थे जिनमें से मंदिर क्षेत्र के कुल 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।जिनको स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन की प्रक्रिया में भेज कर उनके सम्पर्क में आये अन्य लोगो का भी चिन्हीकरण किया जा रहा है।ताकि उनकी सेम्पलिंग कर संक्रमण की रोकथाम की जा सके।

वही नवरात्र से ठीक एक दिन पहले पूर्णागिरि धाम क्षेत्र कोरोना सेम्पलिंग में 17 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने से इस क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।साथ ही कोरोना संकमण की वजह से लंबे समय से बंद चल रहे पूर्णागिरि मंदिर धाम में शारदीय नवरात्र से ठीक एक दिन पहले कोरोना की दस्तक से पुजारी वर्ग,मंदिर समिति व स्थानीय दुकानदारों में भी मायूसी छाई हुई है।फिलहाल कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग कल से शुरू होने जा रहे नवरात्र में आने वाले श्रद्धालुओं आमद को लेकर भी अब अलर्ट पर आ गया गया है।
