पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पिथौरागढ़ तहसील इकाइयों का सर्वसम्मति से किया गया गठन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड)- पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पिथौरागढ़ के सूचना विभाग सभागार में संगठन अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पिथौरागढ़ जिले की विभिन्न तहसील इकाइयों का गठन किया गया। जिसमें डीडीहाट-कनालीछीना अस्कोट ओर तितरी को मिलाकर एक इकाई बनाई गई। जिसके संजू पंत अध्यक्ष, केबी पाल उपाध्यक्ष, बिजेंद्र मेहता सचिव, दीवान सिंह भंडारी उपसचिव, राजेंद्र सामंत कोषाध्यक्ष, आरके जोशी को इवेंट मैनेजर मनोनीत किया गया।

जबकि मुनस्यारी- बंगापानी ओर मदकोट को मिलाकर बनाई गयी इकाई के लिये देवेंद्र सिंह देवा अध्यक्ष, पवन बत्रा उपाध्यक्ष, जगदीश उप्रेती सचिव ओर रमेश धामी को उपसचिव बनाया गया।वही धारचूला में जौलजीवी ओर बलुवाकोट को मिलाकर बनी इकाई में तेज सिंह गुंज्याल अध्यक्ष, शालू दताल उपाध्यक्ष, नदीम परवेज सचिव, संतोष दरियाल उपसचिव, हरीश चंद्र ओझा कोषाध्यक्ष ओर नीरज मेहता को इवेंट मैनेजर का दायित्व सौंपा गया।

संगठन द्वारा बेरीनाग-गंगालीहाट इकाई में गनाई ओर धरमघर को शामिल करते हुए सुधीर राठौर को अध्यक्ष, किशन पाठक ओर गोविंद भंडारी को उपाध्यक्ष, प्रदीप महरा को सचिव, महेश पाठक संयुक्त सचिव, कुंदन मेहता कोषाध्यक्ष ओर कैलाश चन्याल को इवेंट मैनेजर नियुक्त किया गया। थल-नाचनी इकाई के लिये जीवन दानू को अध्यक्ष, महेंद्र जंगपांगी को उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह रावत सचिव, बसंत चौसाली उपसचिव, सुंदर सिंह बथियाल कोषाध्यक्ष ओर त्रिभुवन जोशी को इवेंट मैनेजर मनोनीत किया गया। इस दौरान सभी इकाईयों में वरिष्ठ लोगों को संरक्षक ओर सदस्य बनाया गया।संगठन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि नये जिलाधिकारी से संगठन के पदाधिकारी ओर सदस्य जल्द शिष्टाचार भेटकर प्रेस क्लब के गठन को लेकर वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन चतुर्थ बैठक में संगठन के अध्यक्ष विजय वर्धन उप्रेती ने तहसील स्तर के सभी नव नियुक्त पदाधिकारियो से पत्रकार व संगठन हितों में कार्य करने का आव्हान किया।जबकि इस दौरान बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, दिनेश पंत, उपसचिव राकेश पंत, अशोक पाठक, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, गौरव बिष्ट, आय व्यय निरिक्षक बृजेश तिवारी,इवेंट मैनेजर पंकज पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया सदस्य यशवंत महर, योगेश पाठक, विपिन गुप्ता, ललित बिष्ट ओर मनीष चौधरी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles