त्रिवेंद्र के बाद राज्य के दसवें मुख्यमंत्री बनेंगे तीरथ सिंह रावत,शाम चार बजे लेंगे सीएम पद की शपत

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री पद के लिए अटकलों का बाजार गर्म था । मुझे आज देहरादून में हुई विधायक दल की बैठक के बाद इन अटकलों के बाजार में विराम लग गया है । प्रदेश के दसवीं मुख्यमंत्री के रूप में अब भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री बनेंगे । तीरथ सिंह के नाम के साथ ही भाजपा आलाकमान ने एक बार फिर सबको चौकाया है।

Advertisement
Advertisement

त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद अब प्रदेश की सत्ता तीरथ सिंह रावत रावत संभालने जा रहे है।बीजेपी संगठन में राष्ट्रीय सचिव का दायित्व जहां तीरथ सिंह रावत वर्तमान में संभाल रहे हैं। वहीं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के तौर पर देव भूमि उत्तराखंड की कमान मुख्यमंत्री के तौर पर संभालेंगे। शाम 4:00 बजे देहरादून में तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह के नाम का प्रस्ताव रखा था।जिसके बाद तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया।

Advertisement

तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा के साथ ही पिछले 2 दिन से मुख्यमंत्री के नामों के अटकलों के बाजार पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट आदि नामों की चर्चा थी। लेकिन भाजपा आलाकमान ने इन सभी नामों को दरकिनार करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता तीरथ सिंह रावत को प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है। विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत के नाम की मुहर लगते ही अब तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के दसवीं मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *