शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- नशामुक्त उत्तराखंड 2025 के अभियान के लेकर चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में टनकपुर चम्पावत एनएच पर चल्थी चौकी क्षेत्र में एक लग्जरी कार से 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद की है। पुलिस ने दो तस्करों को फर्जी नंबर प्लेट HR31P/0904 टाटा नैक्शोन कार के साथ गिरफ्तार किया है।

मुख्यमन्त्री द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाये जाने को लेकर दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत पुलिस ने शनिवार को चल्थी चौकी बैरियर पर चैकिंग के दौरान चल्थी चौकी पुलिस और एसओजी चम्पावत की संयुक्त टीम नें कार टाटा नेक्सोन नं० HR31P/0904 को चैकिंग के लिए रोका। पुलिस कर्मियों ने जब कार की चेकिंग की तो वे भौचक्के रह गए। शराब तस्करी करने का अनौखा मामला सामने आया था। पुलिस ने कार के चारों दरवाजों, अगले पिछले बम्फर, बोनट की बिंडिग और दराजों से छिपा कर रखी गई 212 बोतल अंग्रेजी शराब चन्डीगढ़ मार्का 999 पॉवर स्टार फाइन विस्की बरामद की। पुलिस ने कार चालक प्रदीप कुमार पुत्र बलजीत कुमार निवासी मकान नंबर 272 सैक्टर 07 कस्बा जीन्द थाना जीन्द जिला जीन्द हरियाणा एंव साहब सिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी मकान नं० 184/12 हनुमान कलौनी थाना रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने कार के कागजों की जांच की तो कार पर लगी नम्बर प्लेट का फर्जी होना पाया गया। कार से मिली आरसी की चालान मशीन से जांच की गई तो कार का सही नंबर HR31P/0304 होना पाया गया। अभियुक्तों ने बताया की फर्जी नंबर प्लेट यूज कर हरियाणा की शराब की तस्करी पिथौरागढ़ में करते हैं। दोनों के खिलाफ धारा 420/468 ipc व 60/72 EX.Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नशामुक्त उत्तराखण्ड अभियान के क्रम में जनपद चम्पावत में तस्करों से गहन पुछताछ कर सूचनाएं एकत्र की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,इलाज के दौरान बाबा तरसेम के मौत की सूचना

पुलिस टीम में कोतवाल योगेश उपाध्याय, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, एचसी मतलूब खान, एचसी मनोज बैरी, कांस्टेबल नवल किशोर, उमेश राज, महेश मेहता, गिरीश भट्ट, कोतवाली चम्पावत के एसआई सुरेन्द्र कोरंगा, एचसी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, चंचल सिंह, कांस्टेबल ​रविंद्र गिरी, भुवन लाल शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles