कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम अधिकारियो ने टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों और घायलों का जाना हाल,प्रभारी मंत्री ने मृतकों को एक लाख व घायलों को पचास हजार सरकार द्वारा दिए जाने की दी जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
रेखा आर्य,कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड सरकार

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जनपद के टनकपुर में बुधवार की सुबह माँ पूर्णागिरि धाम के ठुलीगाड़ बस दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिजनों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री रेखा आर्य उपजिला चिकित्सालय टनकपुर पहुंची, उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाते हुए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

टनकपुर अस्पाताल पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा इस हादसे को बया करने के लिए शब्द नहीं है, लोगो ने इस दुखद हादसे में अपनों को खोया है l उन्होंने सरकार से घायलों को पचास हजार और मृतकों को एक लाख रुपये की नियमानुसार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी l उन्होंने कहा इस दुखद हादसे से मन द्रवित है l वही जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा घायलों और मृतकों तथा उनके परिजनों को दो वाहनों में पुलिस की मौजूदगी में उनके घरो तक ससम्मान पहुंचाया जाएगा, वही प्रशासन द्वारा पीड़ितों की हर सम्भव सहायता की जाएगी।

Advertisement

इस दौरान कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे सहित तमाम विभागीय अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हें धैर्य बंधाया।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *