राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का हुआ भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य तो विशिष्ट अथिति रहे भुवन कापड़ी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में वार्षिक उत्सव उड़ान का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विशिष्ठ अतिथि विधायक एवम उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी व नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा,प्राचार्य आर सी पुरोहित ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया । महाविद्यालय खटीमा में कोविड के बाद पहली बार आयोजित हो रहे रंगारंग कार्यक्रम उड़ान में कॉलेज के हाईटेक सभागार में कुमाऊनी स्टार इंदर आर्या के सुपर हिट गानों से गूंज उठा।

कार्यक्रम का सुभारंभ कॉलेज छात्राओं द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया।पहाड़ी ग्रुप डांस,लोक गीत और पंजाबी डांस पर छात्र छात्राएं जमकर थिरके। वार्षिक उत्सव उड़ान में बोलते हुए मुख्य अतिथि यशपाल आर्य ने खटीमा को अपनी कर्मस्थली बताया।उन्होंने कहा की उन्होंने राजनीति की शुरुवात 30 साल पहले खटीमा से की, अब तक वह सात बार विधायक रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं से लगन मेहनत के साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने की अपील की।

क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने युवा शक्ति से हर क्षेत्र में आगे आने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा की राजनीति में साफ छवि के लोगो के आने पर ही भ्रष्टाचार बंद होगा। उन्होंने कहा की परिवर्तन हेतु युवा पीढ़ी को आगे आना ही होगा।नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राना ने कॉलेज में सड़क निर्माण व कॉलेज में लाइब्रेरी की पुस्तकों के लिए पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में स्टार कुमाऊनी सिंगर इंदर आर्या ने अपने शुरुवाती सफर के गाने तेरा लहंगा की भली छाजीरो से कार्यक्रम हाल में धूम मचा दी। उनके गीत पर छात्राओं ने स्टेज के सामने आकर जमकर नृत्य किया।इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन व छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अथिति नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य खटीमा विधायक भुवन कापड़ी व विधायक गोपाल सिंह राना को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पाटी क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ आर सी पुरोहित, कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्राध्यापक डॉ प्रशांत जोशी, प्राध्यापक डीके चंदोला, प्राध्यापक डॉक्टर गुरिंदर सिंह, प्राध्यापक केके मिश्रा छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद कुमार, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक चंद,नीरज कन्याल, पंकज टम्टा,छात्र नेता दीपक मुडेला,कांग्रेसी नेता बॉबी राठौर,रवीश भटनागर,विनोद चंद,नरेंद्र आर्य,ताहिर अंसारी,अराफात अंसारी,राशिद अंसारी,अंकित सिंह,अरविंद कुमार,सुनील चंद,लक्ष्मण सिंह राना, चांद अंसारी,निशिकेत भट्ट,सहित कॉलेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर उपरांत बीते रोज रीठा साहिब क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा,रीठा साहिब व्यापार संघ ने बाबा तरसेम को दी श्रद्धांजलि

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles