काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक में दहाड़े बैंक लूट से मचा हड़कंप,आठ से दस लाख रुपए के करीब बैंक लूट का अनुमान

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

काशीपुर(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जनपद के काशीपुर में वीरवार को दोपहर बाद पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड शाखा में तीन हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे की नोक पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस बैंक लूट की वारदात की गहनता से जांच में जुट गई है।

Advertisement
Advertisement

पूरे मामले के अनुसार काशीपुर में पंजाब नेशनल बैंक की मुरादाबाद रोड स्थित शाखा में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में पहुंचकर तमंचों के दम पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया। खास बात यह रही कि घटना के वक़्त बैंक का सायरन नही बजा और सीसीटीवी की क्वालिटी कमजोर थी। घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टीसी काशीपुर स्थित घटनास्थल पहुंचे। साथ ही पुलिस टीम के साथ बैंक एसएसपी ने बैंक कर्मियों से आवश्यक पूछताछ की।साथ ही घटना स्थल का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

मीडिया से बात करते हुए पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दोपहर बाद 3 बजकर 57 मिनट पर हथियारबंद बदमाशों ने काशीपुर के पंजांब नेशनल बैंक की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि 3 में से एक व्यक्ति बैंक में 1 घंटे पहले से ही मौजूद था। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त 8 से ₹10 लाख का कैश बताया जा रहा है लेकिन फिर भी बैंक के द्वारा लूटी गई रकम का आकलन किया जा रहा है। बैंक में घुसे तीन बदमाशों में से दो पगड़ी पहने हुए थे तथा एक बिना पगड़ी के था। घटना के खुलासे के लिए जिले की पुलिस के साथ साथ एसओजी के अलावा पुलिस की काफी टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

जबकि बैंक में सुरक्षा के इंतजामों के बाबत उन्होंने कहा कि बैंक में सुरक्षा गार्ड नहीं है तथा बैंक का सायरन आज मौके पर खराब पाया गया है। घटना के सफल अनावरण के लिए रुद्रपुर, बाजपुर तथा काशीपुर की पुलिस टीमों के द्वारा सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है तथा इसके अलावा जिले की एसओजी के अलावा काशीपुर की एसओजी टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि घटना के वक्त आधा दर्जन से अधिक कर्मचारी बैंक में मौजूद थे।पुलिस का प्रयास रहेगा की जल्द बैंक लूट की वारदात में शामिल बदमाशो को गिरफ्तार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *