दि रिटायर्ड आर्ट की रही जश्न ए रेख्ता में धूम,खटीमा निवासी बृजेश कुमार ने की है “दि रिटायर्ड आर्ट”स्थापना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा उत्तराखंड के रहने वाले बृजेश कुमार ने “दि रिटायर्ड आर्ट” की शुरुआत की है।बृजेश कुमार ने फैक्ट्री से रिटायर होने के बाद पेंटिंग बनाना शुरू किया और बाद में रिटायर्ड आर्ट की स्थापना की।द रिटायर्ड आर्ट की तारीफ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी खटीमा द्वार पर की थी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

द रिटायर्ड आर्ट की शुरुआत बृजेश जी ने jashn-e-rekhta से की, क्योंकि यह कला प्रेमियों की हमेशा से पसंद रहा है। दि रिटायर्ड आर्ट के प्रदर्शनी ने देश भर से आए सभी स्टालों में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी । इतना ही नहीं अज़हर इक़बाल से लेकर कॉलेज के छात्रों ने पेंटिंग को भरपूर प्यार दिया।
साथ ही अलग-अलग संस्थाओं ने उन्हें बातचीत के लिए आमंत्रित किया जिनमें से प्रमुख ऑल इंडिया रेडियो/ आकाशवाणी आदि थे।

उनकी इस कहानी को अभी तक सोशल मीडिया पर 60,000 लोगों द्वारा देखा जा चुका है।
कोविड के दो साल बाद, इस साल जश्न ए रेख़्ता, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम, इंडिया गेट के पास २ से ४ दिसंबर को आयोजित किया गया गया।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles