उत्तराखंड सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक का हुआ आयोजन,आप भी जाने क्या हुए कैबिनेट में महत्वपूर्ण फैसले, पढ़े पूरी खबर

देहरादून(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज राज्य कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है, बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास को कैबिनेट ने दी श्रद्धांजलि
सिलिका सेंट की रॉयल्टी को किया गया कम, अन्य राज्यों के
बराबर की गई कीमत,
बाजपुर सूगर मिल को आधुनिकीकरण बनाने को मंजूरी कोषागार की नियमावली में किया गया संशोधन
पशुपालन विभाग में वैटनरी डॉक्टरों को एनईपी देने को मंजूरी
पिरूल इक्कट्ठा करने पर बढाई गयी राशि
ऋषिकेश में चार धाम यात्रा प्रशासन संगठन के तहत बढ़ाए गए 11 पद,साल भर काम करेंगे कर्मचारी।
चार धाम यात्रा प्रबन्धन नियंत्रण संगठन भी किया गया नया नाम।
पशुलान विभाग के तहत चारा की कमी को देखते हुए नई नियमावली बनाई गई।
उत्तराखंड चारा नीति बनाई गयी ,66 करोड़ का प्रावाधन नीति के तहत किया गया,5 साल के लिए बनी गयी नीति।
मुख्यमंत्री पुशुधन मिशन योजना के तहत पशुओं के खरीदन पर सब्सिडी मिलेगी।
घोड़े खच्चरों को लेने पर भी मिलेगी सब्सिडी।
नियोजन विभाग के तहत सेतु आयोग का किया गया गठन।
मुख्यमंत्री होंगे सेतु आयोग के अध्यक्ष।
कौशल विकास विभाग के तहत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विदेशों में युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग।
मानव वन्य जीव निवारण प्रकोष्ठ का किया जाएगा गठन।
मानव और जगंली जानवरो के बीच संघर्ष को देखते हुए लिया गया निर्णय।
सभी विभागों को दिए गए निर्देश,
विभागों को जमीन पर अवैध कब्जों को रोकने को लेकर दिए निर्देश
हर महीने विभाग करेंगे अपनी जमीन की मॉनिटरिंग।
