चम्पावत कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने एनएचएम कर्मियों की मांगों के समर्थन में बैंक रोड चम्पावत में किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- चम्पावत युवा कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूरन कठायत जिला अध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता एवं विकास साह जिला महामंत्री के संचालन में एन0 एच0 एम0 कर्मियों की 9 सूत्रीय मांगों पर सरकार द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए एनएचएम संविदा कर्मियों के समर्थन में सरकार के खिलाफ बैंक रोड पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement
चम्पावत

साथ ही कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार से मांग की गई कि सरकार से नियुक्ति प्रकिया प्रारम्भ होने पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को 50% पद N.H.M के अन्तर्गत कार्यरत कर्मियों को समायोजित कर भरें जाए। 2- एन0 एच0 एम0 कर्मियों के वेतन से कटौती बंद की जाए। (3) कोरोना महामारी के दौरान सेवा दे रहे एन0 एच0 एम0 कर्मियों जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं 50 लाख का सरकार मुआवजा दे,(4) एन0 एच0 एम0 कर्मियों जो कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर की भूमिका में थे, सरकार उनकी उपेक्षा करना बंद करें।

Advertisement

इस दौरान एन0 एच0 एम0 कर्मियों द्वारा पूरन कठायत जिला अध्यक्ष कांग्रेस को अपने 9 सूत्रीय मांग पत्र सौप समर्थन देने की अपील की गई।कांग्रेस जनों ने एन0 एच0 एम0 कर्मियों के कोरोना महामारी के दौरान फ्रंट लाइन में रहकर किये जा रहे कार्यों की सराहना की, एवं सरकार द्वारा एन0 एच0 एम0 कर्मियों की उपेक्षा पर खेद व्यक्त किया।साथ ही कांग्रेस ने NHM कर्मियों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन में सूरज प्रहरी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस, पप्पू खर्कवाल पूर्व पीसीसी,EX. कैप्टन बिंदु सिंह मौनी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ, रोहित बिष्ट जिला महामंत्री युंका, मयूख चौधरी कोषाध्यक्ष,सुधीर साह निदेशक दुग्ध संघ, सतीश जुकरिया, सुनील कुमार, मुन्ना लाल आदि उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

  1. आजकल हर जगह राजनीति घुसी हुई है, देश विकशित हो तो कैसे हो,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *