चंपावत पुलिस ने 37 मोबाइल फोन खोज मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर लौटाई मुस्कान,टनकपुर सीओ अविनाश वर्मा ने फोन स्वामियों के सपुर्द किए पुलिस द्वारा खोजे गए मोबाइल फोन

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए 37 मोबाइल फोन को रिकवरी कर उनके स्वामियों को मोबाइल लौटाने का सराहनीय कार्य किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा के निर्देशन व मोबाइल रिकवरी टीम प्रभारी मनीष खत्री और उनकी टीम के द्वारा चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर लगभग 37 मोबाइलों फोन को विभिन्न स्थानों पर से रिकवर करने का काम किया है।
पुलिस द्वारा रिकवर किए गए सभी मोबाइलों को पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा व मोबाइल रिकवरी सेल के प्रभारी मनीष खत्री के द्वारा मोबाइल स्वामियों को दिया गया।खोए मोबाइल पर मोबाइल स्वामियों ने खुशी का इजहार किया है। पुलिस द्वारा रिकवर किए गए 37 मोबाइलों में से 22 मोबाइल स्वामियों को टनकपुर सीओ ऑफिस में मोबाइल स्वामियों के सपुर्द कर दिया गया है। अन्य मोबाइलों को थाना क्षेत्र के माध्यम से मोबाइल स्वामी तक पहुंचाने की सीओ ने बात कही है।



इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा ने बताया कि चंपावत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी चंपावत के निर्देश अनुसार विभिन्न कंपनियों के 37 मोबाइलों को पुलिस एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा खोजा गया।साथ ही सभी मोबाइल स्वामियों को टनकपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी ऑफिस में उनके मोबाइल उनके सपुर्द किए गए है।अन्य मोबाइल गुमसुदगी की रिपोर्ट पर भी मोबाइल रिकवरी सेल काम कर रहा है उन्हे भी जल्द खोज कर मोबाइल स्वामियों के सपुर्द किए जाने का काम किया जायेगा।वही सीओ वर्मा के अनुसार पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल की कीमत पांच से छ लाख के करीब है।पुलिस के प्रयासों से अपने खोए मोबाइल पुन पाने वाले मोबाइल स्वामियों ने पुलिस के बेहतरीन कार्य की भी प्रशंसा की है।मोबाइल खोजने वाली पुलिस टीम में एस आई मनीष खत्री,प्रभारी मोबाइल रिकवरी टीम व कांस्टेबल विनोद जोशी शामिल रहे।






