खटीमा ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी ने किया लाभार्थी महिलाओं को वितरण

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा के ब्लॉक सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सीएम पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने कन्या को जन्म देने वाली लाभार्थी माताओं को किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर लगभग 35 लाभार्थी महिलाओं को किट वितरित की गई।साथ ही पूरे विकास खण्ड में लगभग 270 लोगो को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट को बांटा गया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने व मोदी सरकार के बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भर में पैदा होने वाली कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कर 17 जुलाई से इस योजना का देहरादून से शुभारम्भ किया गया।वही बुधवार को खटीमा में लगभग 270 लाभार्थियों महिलाओं को इस योजना का लाभ दिए जाने के उद्देश्य से बाल विकास विभाग के माध्यम से लगभग 35 लाभार्थी महिलाओं को कीटों का वितरण सीएम की धर्म पत्नी गीता धामी के कर कमलों द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर धामी की धर्मपत्नी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपहार स्वरूप दिए जा रहे इस कीट में माँ व बच्ची के लिए ड्राय फ्रूट साबुन तेल तौलिया बेड शीट तेल साबुन,कंबल,सेनेटरी नेपकिन सहित बेहद महत्वपूर्ण सामान सरकार द्वारा उपहार स्वरूप कन्या को जन्म देने वाली माताओं को दिया जा रहा है।आगे भी सरकार महिला सशक्तिकरण व बाल विकास हेतु कई योजनाओं को संचालित करने की योजना है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री सरदार राजपाल सिंह,मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार जोशी, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ,खण्ड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल,कैलाश मनराल,अशोक दास, अंजू देवी,विमला बिष्ट व बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *