खटीमा ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का सीएम की धर्मपत्नी गीता धामी ने किया लाभार्थी महिलाओं को वितरण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा के ब्लॉक सभागार में बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर सीएम पुष्कर धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने कन्या को जन्म देने वाली लाभार्थी माताओं को किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर लगभग 35 लाभार्थी महिलाओं को किट वितरित की गई।साथ ही पूरे विकास खण्ड में लगभग 270 लोगो को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट को बांटा गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: पाटी क्षेत्र में युवक की हत्या से सनसनी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया दर्ज

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी द्वारा प्रदेश में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने व मोदी सरकार के बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश भर में पैदा होने वाली कन्याओं की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण कर 17 जुलाई से इस योजना का देहरादून से शुभारम्भ किया गया।वही बुधवार को खटीमा में लगभग 270 लाभार्थियों महिलाओं को इस योजना का लाभ दिए जाने के उद्देश्य से बाल विकास विभाग के माध्यम से लगभग 35 लाभार्थी महिलाओं को कीटों का वितरण सीएम की धर्म पत्नी गीता धामी के कर कमलों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर धामी की धर्मपत्नी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सरकार द्वारा उपहार स्वरूप दिए जा रहे इस कीट में माँ व बच्ची के लिए ड्राय फ्रूट साबुन तेल तौलिया बेड शीट तेल साबुन,कंबल,सेनेटरी नेपकिन सहित बेहद महत्वपूर्ण सामान सरकार द्वारा उपहार स्वरूप कन्या को जन्म देने वाली माताओं को दिया जा रहा है।आगे भी सरकार महिला सशक्तिकरण व बाल विकास हेतु कई योजनाओं को संचालित करने की योजना है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, मूल्यांकन हेतु प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षक अंकेक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण किया गया प्रदान

कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री सरदार राजपाल सिंह,मुख्यमंत्री के जन सम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार जोशी, एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट ,खण्ड विकास अधिकारी नवीन चंद्र उपाध्याय, नगर मंडल अध्यक्ष सतीश गोयल,कैलाश मनराल,अशोक दास, अंजू देवी,विमला बिष्ट व बाल विकास विभाग के कर्मचारी व अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles