मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण,सड़क की खस्ताहाल स्थिति देखकर जताई गहरी नाराजगी,एनएच अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा दिए जल्द सड़क निर्माण के निर्देश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)— प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार की शाम खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की खस्ताहाल स्थिति देखकर गहरी नाराजगी जताई और राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की जनता के दैनिक आवागमन और आर्थिक गतिविधियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, ऐसे में इसकी उपेक्षा किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क मरम्मत और सुधारीकरण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा कार्य को शीघ्रता और गुणवत्तापूर्वक प्रारंभ किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: सीएम पुष्कर धामी ने टनकपुर पहुंच एकता पदयात्रा में किया प्रतिभाग,अंतराष्ट्रीय सहकारिता सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकारिता मेले का किया शुभारंभ,करोड़ों की विकास योजनाओ का लोकार्पण एवं किया शिलान्यास

सीएम धामी ने स्पष्ट कहा कि जनता को असुविधा में डालने वाले किसी भी अधिकारी या एजेंसी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि सरकार जनहित से जुड़े कार्यों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के बण्डिया खुदागंज पहुंच जिला पंचायत अध्यक्ष उधम सिंह नगर अजय मौर्य की धर्मपत्नी के निधन पर शोक संतप्त परिवार जनों को शोक संवेदना की व्यक्त

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी कहा कि सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि सड़क लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित रहे।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि 1 माह पूर्व निविदा होने पर भी अभी तक कार्य प्रारंभ न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश एनएच अभियंताओं को दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली करने पर सम्बंधितो के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: जिपंअ उधम सिंह नगर अजय मौर्या की धर्मपत्नी रंजना का हुआ निधन,दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रंजना ने ली अंतिम सांस,क्षेत्र में छाई शोक की लहर,मंगलवार देर शाम नौसर के प्रवीन नदी के घाट पर गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार

इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि अनिल पाँगती, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles