मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बनबसा-टनकपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे,बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम से फिर की चम्पावत से उपचुनाव लडने की अपील,जाने सीएम ने क्या कहा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोबारा प्रदेश के सीएम बनने के बाद पहली बार देहरादून से बाहर चंपावत विधानसभा दौरे पर पहुंचे। शुक्रवार को करीब शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री चंपावत जिले के बनबसा स्टेडियम में बने हेलीपैड में देहरादून से जहां पहुंचे। वही इस दौरान सीएम ने स्टेडियम में ही आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर दोबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद पहली बार चंपावत जिले के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वही चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम का जोरदार खैरमकदम करते हुए उनके चंपावत जिले के दौरे में पहुंचने पर आभार जताया। जनसभा में विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम को चंपावत विधानसभा से उपचुनाव लडने का एक बार फिर आमंत्रण दिया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने 6 महीने में खटीमा विधानसभा का जिस तरह अपार विकास कराया है। अगर वह चम्पावत विधानसभा को अपने 5 साल देते हैं तो चंपावत विधानसभा की कायाकल्प हो जाएगी। इसलिए वह चाहते हैं कि सीएम धामी चंपावत विधानसभा को अपना आशीर्वाद दें।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

इस दौरान सीएम ने भी स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वह पहली बार दोबारा मुख्यमंत्री के बनने के बाद प्रदेश के किसी विधानसभा के दौरे पर पहुंचे हैं। वह आज विशेष तौर से चंपावत विधानसभा का आभार जताने आए हैं क्योंकि चुनाव के दौरान उन्होंने कई बार चंपावत विधानसभा में आकर जनता से भाजपा को भारी बहुमत से जिताने की अपील की थी। उनकी अपील पर चंपावत विधानसभा की जनता ने विधायक कैलाश गहतोड़ी को भारी बहुमत से जीता कर प्रदेश में भाजपा सरकार लाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए वह चंपावत विधानसभा की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि वह चम्पावत विधानसभा के विकास कार्यों को लेकर कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

जबकि इस दौरान मीडिया द्वारा सीएम के चंपावत विधानसभा से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पहले भी उन्हें लड़ने का आमंत्रण दिया है लेकिन वह भाजपा के सिपाही हैं यह फैसला भाजपा आलाकमान को लेना है। जो भी निर्णय होगा उसी के हिसाब से आगे निर्णय लिया जाएगा। वह चंपावत जिले के दौरे पर मां पूर्णागिरी के दर्शन को आए हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से बीते दो मेले नहीं हो पाए थे वह इस बार मेला व्यवस्थाओं के निरीक्षण को भी यहां पहुंचे हैं। उनका विश्वास है कि इस बार पूर्णागिरि का मेला भी नए रिकॉर्ड कायम करेगा।जनसभा के बाद सीएम धामी जहां रात्रि विश्राम हेतु एनएचपीसी गेस्ट हाउस निकल गए।वही शनिवार को प्रथम नवरात्र पर सीएम का माता पूर्णागिरी के दर्शन का कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

वही बनबसा स्टेडियम में आयोजित जनसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक,नगर पालिका चेयरमैन बनबसा रेनू अग्रवाल,टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार,हेमा जोशी,शिवराज सिंह कठायत,विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल,सुभाष थपलियाल,शंकर लाल वर्मा,संजय जोशी,दीपक रजवार,मोनू ठाकुर,दीपक सक्सेना,पप्पू ठाकुर, रोहताश अग्रवाल,हरीश हैसियत,राम दत्त जोशी,भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *