चंपावत: चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र पहुँचे मुख्य सचिव, स्वाला क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्य सचिव चम्पावत के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र पर पहुँचे मौक़े पर पहूँचकर पहाड़ी से गिर रहें भूस्खलन का स्थलीय निरिक्षण किया।

स्वाला(चंपावत) – मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन आनन्द बर्द्धन ने सोमवार की देर सायं स्वाला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे सुधार, चौड़ीकरण एवं यातायात व्यवस्थाओं की व्यापक समीक्षा की।

उन्होंने मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से कार्य प्रगति, चुनौतियों तथा आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउण्ड, देहरादून में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में किया प्रतिभाग,सीएम धामी ने देशभर से आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों का किया स्वागत

मुख्य सचिव ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मार्ग सुधार एवं चौड़ीकरण से जुड़े सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि आमजन व यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात उपलब्ध हो सके।उन्होंने सड़क किनारे सुरक्षा उपाय, ब्लैक स्पॉट सुधार, पानी निकासी व्यवस्था और कार्यस्थल सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; “उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने मुख्य सचिव को स्वाला क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग पर कार्य के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था और उचित ट्रैफिक प्रबंधन पहले से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण,मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत में व्यापक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण,विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश जारी

निरीक्षण के दौरान कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles