कांग्रेस ने खटीमा में केंडल मार्च निकाल हाथरस की बेटी को दी श्रधांजलि,यूपी सरकार व पुलिस के रवैये पर जताया आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमान्त क्षेत्र खटीमा में देर शाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के साथ खटीमा नगर में कैंडल मार्च निकाल हाथरस की बेटी को श्रधांजलि अर्पित की। साथ ही खटीमा के मुख्य चौक पर मोमबत्तियां जला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व यूपी पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया।

कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आमजन मानस का हुजूम हाथरस की बेटी को श्रधांजलि अर्पित करने को खटीमा की सड़कों पर उतर गया। हाथरस की बेटी के साथ जघन्य अपराध करने वाले आरोपियो को फांसी देने की मांग के गगन भेदी उदघोष से खटीमा नगर गूंज उठा।वही इस पूरे घटनाक्रम में यूपी सरकार व उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन भी किया।

वही कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने इस अवसर पर कहा कि आज खटीमा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस के वाल्मीकि समाज की बेटी को श्रधांजलि अर्पित कर यूपी में हुए इस जघन्य अपराध की घोर निंदा की है।वही इस पूरे मामले में यूपी सरकार व यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को भी शर्मशार करने वाला बताया।वही एक ओर जहां भाजपा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देती है दूसरी तरफ यूपी में हाथरस की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध पर दोहरा मापदंड अपना आरोपियो का साथ दे रही है।जब यूपी में पीड़ित परिवार से आज राहुल गांधी व प्रियंका गांधी मिलने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलने जाते है तो उन्हें रोक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लाठीचार्ज करने का काम करती है।जिससे साफ होता ही कि महिला सुरक्षा को लेकर भाजपा की सरकारों की कथनी व करनी में बड़ा अंतर है।कांग्रेस हाथरस में बाल्मीकि समाज की बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध पर जहां इस अपराध से जुड़े आरोपियों को कड़ी सजा दे पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग करती है।वही इस पूरे प्रकरण में यूपी पुलिस व यूपी सरकार के रवैये की घोर निंदा करती है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

हाथरस की बेटी को केंडल मार्च निकाल श्रधांजलि अर्पित करने वालो में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर,नगर अध्यक्ष,रवीश भटनागर,पूर्व कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह राणा,वहीदुल्ला खा,साधु सिंह नामधारी, नासिर खान,राशिद अंसारी,महेश जोशी,इकबाल अहमद,संतोस गौरव,रमेश रौतेला,अंकित सिंह,नईम रिजवी,देवेंद्र कन्याल,रेखा सोनकर,नवीन जोशी,सुनील चंद,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles