बनबसा थानाध्यक्ष,बैराज चौकी इंचार्ज सहित पांच निकले कोरोना संक्रमित,मचा हड़कंप,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने से इसका असर उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाकों में दिखने लगा है।पिथौरागढ़ में एतिहातन जहां प्रशासन ने दो दिन का लॉक डॉउन घोषित कर दिया है।वही रविवार को चम्पावत में आई कोरोना रिपोर्ट में बनबसा के एसओ बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज सहित कुल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

Advertisement
Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में बनबसा थानाध्यक्ष, बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज चौकी इंचार्ज और आरटीओ ऑफिस टनकपुर के कर्मचारियों के साथ दो अन्य लोग संक्रमित निकले हैं। यह सभी लोग एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं।

Advertisement

गौरतलब है पूर्व से लेकर अब तक टनकपुर और बनबसा थाने के कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांचों संक्रमितों में से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। लेकिन एंटीजन टेस्ट मर इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के तहत उत्तराखण्ड में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया,सीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों से कार्य प्रगति की ली जानकारी
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *