बनबसा थानाध्यक्ष,बैराज चौकी इंचार्ज सहित पांच निकले कोरोना संक्रमित,मचा हड़कंप,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
[smartslider3 slider=”3″]

टनकपुर(उत्तराखण्ड)- कोरोना संक्रमण का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने से इसका असर उत्तराखण्ड के विभिन्न इलाकों में दिखने लगा है।पिथौरागढ़ में एतिहातन जहां प्रशासन ने दो दिन का लॉक डॉउन घोषित कर दिया है।वही रविवार को चम्पावत में आई कोरोना रिपोर्ट में बनबसा के एसओ बनबसा बैराज चौकी इंचार्ज सहित कुल पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन,डॉ चन्द्रशेखर जोशी ने मुख्य अतिथि रूप में प्रतिभाग कर प्रतिभाशाली भैया बहनों का किया उत्साहवर्धन

स्वास्थ्य विभाग ने एतिहातन सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी एंटीजन टेस्ट में संक्रमित मिले हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में बनबसा थानाध्यक्ष, बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज चौकी इंचार्ज और आरटीओ ऑफिस टनकपुर के कर्मचारियों के साथ दो अन्य लोग संक्रमित निकले हैं। यह सभी लोग एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं।

गौरतलब है पूर्व से लेकर अब तक टनकपुर और बनबसा थाने के कुल 25 से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पांचों संक्रमितों में से किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं। लेकिन एंटीजन टेस्ट मर इनकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट में बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जांच उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles