टनकपुर में कोरोना की हुई वापसी,एंटीजन टेस्ट में तीन पॉजिटिव निकलने के बाद स्वास्थ्य महकमा व प्रशासन हुआ अलर्ट,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के टनकपुर में एक बार फिर कोरोनावायरस ने अपनी दस्तक दी है। स्वास्थ विभाग द्वारा की गई एंटीजन टेस्ट में टीवी लोगों के कोरोनावायरस ने के बाद स्वास्थ्य महकमा व स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

गौरतलब है कि चम्पावत में कोरोना संदिग्ध छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया था। वही उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। जिसमें आज एंटीजन टेस्ट में नगर के तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं।

चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमर ने बताया है कि आज पहले दिन टेस्टिंग के दौरान एंटीजन टेस्ट में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं। एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए तीनों लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

वर्तमान में टनकपुर में चल रहे प्रसिद्ध उत्तर भारत के पूर्णागिरी मेले में हजारों लोगों की टनकपुर क्षेत्र में आवाजाही जहां जारी है। वही कोरोना की वापसी के बाद स्थानीय प्रशासन व साथ में है वह तो विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ताकि संक्रमण फैलाव की स्थिति ना हो सके।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles