सीमांत खटीमा के स्कूली बच्चों को स्वास्थ विभाग की टीम ने एनीमिया रोग से संबंधित दी महत्वपूर्ण जानकारी, राणा प्रताप इंटर कॉलेज में हुआ हिमोग्लोबिनोपेसी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा के राणा प्रताप इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एनीमिया रोग के कारण, बचाव व इसके इलाज के सम्बन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें राणा प्रताप इंटर कॉलेज के स्कूली बच्चो ने प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जनपद उधम सिंह नगर के तत्वधान में आयोजित हिमोग्लोबिनोपेसी कार्यक्रम में नागरिक चिकित्सालय खटीमा के चिकित्साधिकारी डॉ संदीप मिश्रा द्वारा स्कूली बच्चो को एनीमिया,हिमोफिलिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी वही बीमारी से बचाव व कारणों के बारे में भी समझाया गया।साथ ही विश्व भर में व्याप्त घातक अनुवांशिक बीमारी थैलीसीलिया के बारे में भी बच्चो को जानकारी दी गई। संगोष्ठी में बच्चों को इन बीमारियों से संबंधित जानकारियों को लेकर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

जिसमें गोविंद कठायत और कार्तिक मठपाल को संयुक्त रूप से प्रथम व फैजान को द्वितीय पुरस्कार कमलेश चौबे वह मीनाक्षी गुप्ता को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।वही नागरिक चिकित्सालय खटीमा के चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से देश भर में भारत सरकार स्कूली बच्चों को एनीमिया से होने वाले रोगों उनके बचाव जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। उसी के तहत आज खटीमा में राणा प्रताप इंटर कॉलेज के बच्चों को एनीमिया संबंधित जानकारी इस रोग से बचाव व जागरूकता संबंधी जानकारियां दी गई।साथ ही थैलीसीलिया जैसे आनुवंशिक रकजनित रोग के बारे में भी जागरूक किया गया। ताकि आने वाली पीडिया इन रोगों से बच सके।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी का गृह क्षेत्र खटीमा नगर में हुआ भव्य रोड शो,रोड शो में भारी संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता,चटिया फार्म में आयोजित जनसभा में भी सीएम ने किया प्रतिभाग

राणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित एनीमिया पर संगोष्ठी कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य रवींद्र पंथ रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष विमल कुमार व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रुद्रपुर से आए जिला कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद व पूरनमल उपस्थित रहे। साथी कार्यक्रम में डॉ पूनम आर्या,निर्मला धामी, देवकीनंदन परगाई,संजय कार्की,हरीश चंद्र मठपाल,ललित मोहन जोशी,सुनीता गंगवार व रजनी कुमारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:डाइट में चल रहे डीएलएड प्रशिक्षुओ का सात दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर एंड गाइड कैप्टन शिविर का हुआ समापन,प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान को किया साझा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles