खटीमा वन रेंज कर्मियों द्वारा साल की बेशकीमती लकड़ी तस्करी मामले में आठ लट्ठे लदी ट्रेक्टर ट्रॉली पकड़ी,वन विभाग की कार्यवाही के दौरान तस्कर हुए फरार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा इलाके में अवैध लकड़ी तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है।शनिवार की रात खटीमा वन रेंज की टीम ने लाखों की अवैध साल के आठ लट्ठों से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ने में सफलता पाई है।हालांकि वन विभाग की कार्यवाही के दौरान तस्कर मौके से भागने मे सफल रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

वही वन विभाग द्वारा पकड़ी गई लकड़ी को जप्त कर ट्रेक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है।इस पूरे प्रकरण में खटीमा वन रेंज के रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने शनिवार की रात को पेहनिया व भुडा किसानी के बीच मे वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर ट्रैक्टर ट्राली से साल की बेशकीमती आठ लट्ठे बरामद किए है।

Advertisement

हालांकि तस्कर जहां मौके से भागने में सफल रहा।वही वन विभाग द्वारा लकड़ी को जप्त कर ट्रेक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया।वही अज्ञात वन तस्करों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।इस कार्यवाही के दौरान रेंजर खटीमा वन रेंज आरएस मनराल,वन दरोगा संतोष भंडारी,अधिकारी जी ,भैरव सिंह सहित अन्य कर्मचारियों मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *