खटीमा में अग्निपथ के विरोध में पूर्व सैनिक भी हुए लामबंद,प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार की योजना को बताया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का जहां पूरे देश में युवाओं के द्वारा विरोध किया जा रहा है। वही बात उत्तराखंड की जाए तो उत्तराखंड में भी विभिन्न स्थानों पर युवा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ मुखर होकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं अब युवाओं के साथ भूतपूर्व सैनिकों ने भी कि सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिगुल फूंक दिया है। उत्तराखंड के सीमांत विधानसभा खटीमा में भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में एक निजी होटल में प्रेस वार्ता कर सरकार की योजनाओं को उत्तराखंड के युवाओं के विरोध में बताया है।

Advertisement

भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका के नेतृत्व में खटीमा के भूतपूर्व सैनिकों ने प्रेस वार्ता में सरकार से इस युवा विरोधी योजना को जल्द से जल्द वापस लिए जाने की मांग की है। इस अवसर पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है उत्तराखंड के अधिकतर परिवार आर्थिक रूप से सेना से डिपेंड है।इसलिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना कही ना कही उत्तराखंड की आवाम के विरोध में है।अगर केंद्र सरकार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत चार साल का समय दे रही है तो विधायक,सांसद,राज्य सभा सांसद,मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सभी का कार्यकाल चार वर्ष होना चाहिए।साथ ही इन्हें भी पेंशन लागू नही होनी चाहिए।

Advertisement

कुंवर सिंह खनका ने कहा की उत्तराखंड के भूतपूर्व सैनिक केंद्र सरकार की अग्नि पथ योजना के विरोध में है साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते है की सरकार पूर्व की भांति की भर्ती प्रक्रिया को जारी रखे।ताकि उत्तराखंड के युवाओं के सेना में पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने के सपने ना टूटे। इसके साथ ही खनका ने राज्य के युवाओं से सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए बिना अपने विरोध को शांतिपूर्ण करने की भी अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

वही प्रेस वार्ता में मौजूद पूर्व सैनिक राजेश ठकुराठी ने कहा केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना में चार साल की सेवा प्रदेश के युवाओं के साथ बड़ा छलावा है।इस योजना में केवल 25 प्रतिशत लोगो की सेवा को आगे बढ़ाने की बात है इसके चलते अन्य जो युवा सेवाओ से बाहर निकाले जाएंगे व कुंठा से ग्रसित हो जाएंगे।इसलिए यह योजना देश के कई युवाओ को अवसाद में डालने का भी काम करेगी।वही ठकुराठी ने दो साल पूर्व आर्मी भर्ती में फिजिकल व मेडिकल परीक्षा पास करने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा भी कराने की मांग की है।ताकि पिछले दो सालों से लिखित परीक्षा पास कर आर्मी भर्ती का सपना सँजोये युवाओं के सपने सच हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

भूतपूर्व सैनिकों की प्रेस वार्ता में पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका,राजेश ठकुराठी,रमेश कन्याल,मान सिंह बोरा,हरीश जोशी,राजेन्द्र कापड़ी,प्रेम सिंह भंडारी,राम सिंह मेहता,एल डी जोशी,मोहन भट्ट, जीवन सिंह मेहता आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *