बड़ते नशे के विरुद्ध जन जागरूकता को लेकर बनबसा थाना पुलिस ने बनबसा स्टेडियम में खेला स्थानीय खिलाड़ियों के साथ फ्रेंडली फुटबॉल मैच,चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
देवेंद्र पींचा,पुलिस अधीक्षक चम्पावत

बनबसा(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड पुलिस द्वारा जहां लगातार पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वही इसी क्रम में चंपावत जिले में बनबसा थाना पुलिस ने भी युवाओं को नशे से दूर करने व नशे के खिलाफ जन जागरूकता को लेकर बनबसा स्टेडियम में स्थानीय युवा व सीनियर फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ एक दोस्ताना मैच खेला।स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश भट्ट के नेतृत्व में जय श्री राम दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा नशे की रोकथाम को लेकर इस फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया।

Advertisement
Advertisement

फुटबॉल मैच का उद्घाटन मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे जिले के एसपी देवेंद्र पिंचा व वरिष्ट भाजपा नेता गोविंद सामंत के द्वारा जहां किया गया वहीं नशे के विरुद्ध खेले गए जन जागरूकता मैच में पुलिस टीम की तरफ से पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा,थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण एसओजी इंचार्ज मनीष खत्री,शारदा पुलिस चौकी इंचार्ज हेमंत कठेत सहित बनबसा थाने के दरोगा व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे। जबकि बनबसा की तरफ से फुटबॉल टीम में भूतपूर्व सैनिक सीनियर फुटबॉल खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फुटबॉल मैच में प्रतिभाग किया। फुटबॉल मैच को बनबसा की टीम ने 2-1 जीतने में सफल रही।हालाकि बनबसा पुलिस टीम ने भी मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच जीतने के भरसक प्रयास किए।लेकिन पुलिस टीम बनबसा टीम की डिफेंस लाइन को भेद गोल करने में सफल नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

फुटबॉल मैच समाप्ति पर नशे के विरुद्ध बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों एवं सामाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य को अंजाम दे रहे लोगों को सम्मानित किया गया।स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी बड़चड़ कर इस मैच में पहुंच नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान को लेकर खेले गए मैच की जमकर सराहना की। इस अवसर पर जिले के कप्तान देवेंद्र पींचा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त करने के निर्देशों के क्रम में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वही नशे के कारोबारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान के तहत बनबसा पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच यह फ्रेंडली मैच खेला गया है। जो कि नशे से युवाओं को दूर रहने का संदेश देने हेतु सराहनीय प्रयास है। इसके साथ ही वह युवाओं से अपील करेंगे कि वह नशे से दूर रहकर खेलों को अपनाएं ताकि शारीरिक व मानसिक रूप से हमारा युवा स्वस्थ हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया

जबकि मैच में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता गोविंद सामंत ने भी नशे के विरुद्ध पुलिस व स्थानीय प्रयासों की सराहना की। साथ ही सभी लोगों को साथ मिलकर नशे के विरुद्ध इस जन जागरूकता अभियान में भागीदारी करने की बात कही ताकि लगातार बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोका जा सके। नशे की रोकथाम को लेकर बनबसा पुलिस व स्थानीय लोगो के मध्य जागरूकता को खेले गए फुटबॉल मैच को देखने स्थानीय मातृ शक्ति व भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मैच देखने को बनबसा स्टेडियम में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

इस अवसर पर देवेंद्र पींचा एसपी चंपावत,वरिष्ट भाजपा नेता गोविंद सामंत,पुष्कर कापड़ी,शंकर लाल वर्मा,सुभाष थपलियाल,डॉ जनक चंद,मोहन चंद,पूरन सिंह मेहरा,दीपक जोशी,दीपक सक्सेना,मोहन चंद,विमला सजवान,सुरेश उप्रेती,नारायण भट्ट,राजेंद्र धामी,अन्नू अधिकारी,नवीन जोशी, केंपटन भानी चंद,देवकी चंद,योगिता वर्मा सावित्री,गीता पचौली भागीरथी थ्वाल आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *