अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में पांच दिवसीय बाल अभिव्यक्ति कार्यशाला हुई शुरू,खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने किया कार्यशाला का शुभारंभ

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
उदय किरौला,संपादक बाल प्रहरी पत्रिका

खटीमा(उधम सिंह नगर) – अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में बाल प्रहरी भारत ज्ञान विज्ञान समिति तथा उत्तराखंड बाल कल्याण साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वाधान में 1 जनवरी से आयोजित बच्चों की अभिव्यक्ति कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे खटीमा फाइबर लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर आरसी रस्तोगी ने किया।

Advertisement
Advertisement

बाल प्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला जी द्वारा कार्यशाला के प्रथम दिन कविता लेखन के बारे में बताया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को कविताओं की बारीकियां तुकांत कविताओं को किस तरह बनाया जाता है इस बारे में गहनता के साथ समझाया गया।उन्होंने तोता कहता है जैसा मैं हूं, कितना बड़ा पहाड़ तथा पिज़्ज़ा हट आदि खेल गतिविधियां करा बच्चों को कविता लेखन की जानकारी दी।

Advertisement
बाल कार्यशाला सेल्फी प्वाइंट में मौजूद मुख्य अथिति डॉ आर सी रस्तोगी

इस अवसर पर बच्चों ने समूह में कविता तैयार की उसके बाद दिए हुए शब्दों के आधार पर बच्चों ने कविता तैयार की कार्यशाला में प्रस्तुत की।बाल साहित्यकार डॉक्टर जगदीश पंत कुमुद ने भी बच्चों को कविता लेखन की बारीकियां बताई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

कार्यशाला के प्रारंभ में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी का अभिभावको विद्यालयों शिक्षकों व अथितियों का स्वागत किया।साथ ही बाल अभिव्यक्ति कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कार्यशाला में बच्चो को अभिव्यक्ति लिखित व मौखिक तौर पर व्यक्त करने का अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,

पांच दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन पहुंचे खटीमा फाइबर सीएमडी डॉ आर सी रस्तोगी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें गैर शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़े जाने की जरूरत है। इस अवसर पर उन्हीने बच्चों से कहा कि हमें अनुशासन के साथ अपने कार्य को आगे बढ़ाना है,आज बच्चों के मन में वैज्ञानिक शोध जागृत करने की आवश्यकता है।

उत्तराखंड बाल कल्याण संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र प्रताप पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बाल कार्यशाला की अवधारणा को कार्यशाला में मौजूद बच्चो को बताया। इस अवसर पर नशा मुक्ति आंदोलन के त्रिलोचन जोशी , एस सी गुप्ता राम रतन यादव, अंजू भट्ट, श्वेता भट्ट दया भट्ट,नीलम राणा, सुमन लता सुनीता वर्मा ,किरण भट्ट, हेमा जोशी, भुवन चंद जोशी, गायत्री जोशी, ममता जोशी, मीनू खेतवाल ,मनीषा कलपासी ,महेंद्र सिंह धामी, पूनम बिष्ट, नरेश चंद्र पांडे ,नवीन चंद्र जोशी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

कार्यशाला के प्रथम दिन बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नाम लेखन प्रतियोगिता, शब्द लेखन प्रतियोगिता, गिनती लेखन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बच्चों को बाल साहित्य पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।कार्यशाला में खटीमा क्षेत्र नानकमत्ता क्षेत्र के 260 बच्चों ने प्रतिभाग लिया। बाल कार्यशाला का आयोजन 5 जनवरी तक होगा। जिसमें बच्चों को कविता लेखन, कहानियां लेखन सहित विभिन्न विषयों के बारे में विशेषज्ञ शिक्षको द्वारा जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *