वन निगम की लॉट से चोरी की गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी खटीमा वन रेंज कर्मियों ने पकड़ी,30-35 सागौन के लट्ठे हुए श्रीपुर बिछुआ इलाके से बरामद

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- वन अपराधों व लकड़ी तस्करो पर अंकुश लगाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खटीमा वन विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा रेंज के रेंजर राजेंद्र मनराल और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खटीमा की किलपूरा वन रेंज से लगे श्रीपुर बिछुआ इलाके में छापेमारी अभियान चला नाले में छुपा कर रखी गई बेशकीमती सागौन की लकड़ी को बरामद किया है।

Advertisement
Advertisement

खटीमा वन विभाग की टीम को जहां मौके से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद करने में सफलता मिली है। वही वन विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है कि निगम के कटान से चोरी की गई सागौन की लकड़ी वन निगम की किस लॉट से चोरी कर नाले में छुपाई गई है।वही वन रेंजर खटीमा वन रेंज राजेन्द्र मनराल के अनुसार उन्हें मुखबिर से कल रात सूचना मिली थी कि खटीमा की किलपुरा वन रेंज में वन निगम के कटान से सागौन की लकड़ी चोरी कर श्रीपुर बिछुआ इलाके में छुपाई गई है।वही वन विभाग की टीम ने रेकी कर श्रीपुर बिछुआ इलाके में एक नाले में छुपाई गई 30 से 35 सागौन के लट्ठे बरामद किए।

Advertisement

जिस खेत के पास लकड़ी मिली है उस खेत स्वामी का पता लगाया जा रहा है। जिसके उपरांत इस मामले में विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।खटीमा वन रेंज की इस कार्यवाही में वन रेंजर राजेन्द्र मनराल,डिप्टी रेंजर नारायण सिंह पूना,वन दरोगा संतोष भंडारी व धन सिंह अधिकारी,वन रक्षक वीरा,उत्तम सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *