पूर्व विधायक चम्पावत हेमेश खर्कवाल ने संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर पहुंच भर्ती मरीजों का हालचाल जाना,सीएमएस से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ले सहयोग का दिया भरोसा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल ने सोमवार को स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय पहुंच परिसर में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।पूर्व विधायक हेमेश ने इस दौरान अस्पताल में भर्री कोविड मरीजों का हालचाल भी जाना। संयुक्त चिकित्सालय की चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर सीएमएस डा.एचएस ह्ययांकी से पूर्व विधायक खर्कवाल ने गहन विचार विमर्श भी किया।

निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक ने मरीजों के उपचार के लिए लगाए गए ऑक्सीजन बेड समेत अन्य उपकरणों का भली-भांति जायजा लिया। साथ ही उन्होंने कोरोना ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सकों की विषम परिस्थितियों में दी गई सेवाओं की प्रशंसा की है। खर्कवाल ने सरकार पर तंज कसते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है। पूर्व विधायक ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार जहां पर साढ़े चार वर्ष पूर्व विकास कार्यों को छोड़ गई थी वह जस की तस स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की उदासीनता के चलते आज संयुक्त अस्पताल में रखे वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं। मरीजों को हायर सेंटर रेफर करना चिकित्सकों की मजबूरी हो गया है। उन्होंने सत्ता पक्ष को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जहां एक और आपदा मानव जीवन के लिए खासी संघर्षपूर्ण बनी हुई है वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पूर्व विधायक खर्कवाल के निरीक्षण के दौरान सीएमएस डा. एचएस ह्यांकी,डा.आफताब अंसारी के साथ ही कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी समेत अन्य चिकित्सकीय स्टाफ व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विधायक हेमेश की एक्स-रे टेक्निशियन तत्काल नियुक्त करने की मांग-

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सालय पहुंचे पूर्व विधायक हेमेश ने न सिर्फ मरीजों का हालचाल जाना बल्कि लम्बे समय से रिक्त चल रहे एक्स-रे टेक्निशियन के पद पर नियुक्ति न होने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने मौके से ही सीएमओ चम्पावत से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल उक्त पद पर टेक्निशियन तैनाती किए जाने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने सीएमएस से फिलहाल स्वयं तीन माह तक एक निश्चित मानदेय पर एक्स-रे टेक्निशियन नियुक्त किए जाने को कहा जिस हेतु वे स्वयं मानदेय देने को भी तैय्यार हैं। खर्कवाल ने गरीब व असहाय मरीजों हेतु बाहर से क्रय की जाने वाली आवश्यक दवाओं हेतु हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles