भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की गरजी जेसीबी,अवैध निर्माण ध्वस्त कर सख्त चेतावनी जारी,देखे वीडियो

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा प्रशासन ने अल्केमिस्ट रोड पर स्थित सरकारी भूमि पर शनिवार को भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया है।

Advertisement
Advertisement

प्रशासन की जेसीबी ने इस दौरान सरकारी भूमि पर बन रहे भवन निर्माण कार्य पर जेसीबी चला सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।साथ ही अवैध प्लाटिंग हेतु सिंचाई विभाग की नहर पर बनाई गई पुलिया को भी ध्वस्त किया गया है।अचानक की गई प्रशासन की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर शारदा घाट पर नमामि गंगे चौपाल में सांस्कृतिक कलाकारों ने दी सुंदर प्रस्तुति,नमामि गंगे स्वच्छता पखवाड़े के तहत शारदा घाट में आयोजित हुआ कार्यक्रम

एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खटीमा अल्केमिस्ट रोड पर स्थित खेतलसंडा खाम इलाके में लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग किए जाने की उन्हे शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है। साथ ही नेपाल मूल के एक मकान स्वामी जो कि सरकारी भूमि पर मकान बना कर बैठे हैं उन्हें तीन सप्ताह में जगह खाली किए जाने का नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग करने वालों को भी सख्त चेतावनी जारी की गई है। अगर दोबारा सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण का प्रयास किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही के दौरान एसडीएम रविंद्र बिष्ट के साथ तहसीलदार शुभांगनी,एसडीएम पेशकार विजेंद्र चौहान,हल्का पटवारी गौरव,होमगार्ड व राजस्व टीम मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *