भू माफियाओं द्वारा सरकारी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर प्रशासन की गरजी जेसीबी,अवैध निर्माण ध्वस्त कर सख्त चेतावनी जारी,देखे वीडियो


खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा प्रशासन ने अल्केमिस्ट रोड पर स्थित सरकारी भूमि पर शनिवार को भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अवैध प्लाटिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर हो रहे अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया है।

प्रशासन की जेसीबी ने इस दौरान सरकारी भूमि पर बन रहे भवन निर्माण कार्य पर जेसीबी चला सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।साथ ही अवैध प्लाटिंग हेतु सिंचाई विभाग की नहर पर बनाई गई पुलिया को भी ध्वस्त किया गया है।अचानक की गई प्रशासन की कार्यवाही से हड़कंप मच गया।
एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खटीमा अल्केमिस्ट रोड पर स्थित खेतलसंडा खाम इलाके में लगभग एक एकड़ सरकारी भूमि पर भू माफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग किए जाने की उन्हे शिकायत मिली थी। जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया है। साथ ही नेपाल मूल के एक मकान स्वामी जो कि सरकारी भूमि पर मकान बना कर बैठे हैं उन्हें तीन सप्ताह में जगह खाली किए जाने का नोटिस जारी किया गया है।इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर प्लाटिंग करने वालों को भी सख्त चेतावनी जारी की गई है। अगर दोबारा सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अतिक्रमण का प्रयास किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही के दौरान एसडीएम रविंद्र बिष्ट के साथ तहसीलदार शुभांगनी,एसडीएम पेशकार विजेंद्र चौहान,हल्का पटवारी गौरव,होमगार्ड व राजस्व टीम मौजूद रही।
