टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के टीपन टॉप में गुलदार ने दो बाइक सवारों पर किया हमला, एक युवक बुरी तरह घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)-मंगलवार की देर शाम श्यामलाताल से अपने घर टनकपुर आ रहे दो बाइक सवार युवको पर राष्ट्रीय राजमार्ग के टीपन टॉप पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमे पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हे 108 वाहन से टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉ आफ़ताब अंसारी द्वारा घायल युवक का उपचार किया जा रहा है l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार की देर शाम श्यामलाताल सुखीढांग से काम करके टनकपुर वापिस आ रहे दो बाइक सवार युवको पर गुलदार ने हमला कर दिया l जिसमे एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया l हमले में 25 वर्षीय इमरान पुत्र स्व. जाबीर कुरेशी निवासी वार्ड नं 7 टनकपुर गंभीर रूप से घायल हो गया l जबकि बाइक चला रहा सलीम मामूली रूप से चोटिल हो गया l डॉ आफताब आलम के मुताबिक़ घायल इमरान का उपचार जारी है।

Advertisement

वही गुलदार के हमले की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन, वन क्षेत्राधिकारी शारदा महेश सिंह विष्ट, वन दरोगा महेश अधिकारी सहित तमाम वन कर्मी अस्पताल पहुंचे और हालातो का जायजा लिया l रेंजर बूम गुलजार हुसैन ने बताया घटना स्थल पर लगातार गस्त की जा रही है l हादसे बढ़ने से गश्त में अब और तेजी लायी जाएगी l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

बताते चले सोमवार की देर शाम भी गुलदार ने स्कूटी सवार खटीमा निवासी दीपक भट्ट और इंद्र सिंह पर भी हमला किया था l एक बार फिर से गुलदार के हमले में तेजी आने लगी है, जिससे दो पहिया वाहन सवारो में हड़कंप मच गया है l

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *