गुरु नानक देव जी महाराज के आध्यात्मिक चमत्कार का गवाह है, गुरुद्वारा श्रीरीठा साहिब,
गुरु घर में हुए चमत्कार को नमस्कार करने के लिए पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

2 जून से शुरू होगा सालाना जोड़ मेला। यात्रियों के आने का शुरू हुआ क्रम

मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।

लोहाघाट(रीठा साहिब)- दुनिया में ऐसा कोई चमत्कार देखना है, जहां अध्यात्मिक शक्ति के बल पर जन्मजात कड़वे रीठे में मिठास आ गई हो। यह दिव्य एवं पावन स्थल है लोहाघाट से 60 किलोमीटर एवं टनकपुर से 150 किलोमीटर दूर श्रीरीठा साहिब नाम का स्थान है जहां गुरु नानक देव महाराज ने अपनी चौथी उदासी के दौरान यानी 1505 में अपनी देवभूमि की यात्रा के दौरान इस स्थान में सिद्धों को सत्संग के दौरान उनके शिष्य मर्दाना को जब भूख का एहसास हुआ तो गुरु ने उन्हें रीठे के पेड़ की ओर अंगुलियां लगाते हुए खाने को कहा तो मर्दाना के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहा की जब कड़वे रीठे में छुहारे के समान मिठास आ गई। तबसे इस स्थान को श्रीरीठा साहिब कहा जाने लगा। आज कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की देखरेख में बाबा श्याम सिंह द्वारा पिछले 24 वर्षों में यहां का कायाकल्प किया गया है। यहां शुरू से ही रीठे को प्रसाद के रूप में दिया जाता है। एक छोटे से स्थान में वर्ष 1960 में बना गुरुद्वारा आज विशाल प्रांगण में फैल चुका है, जो देश विदेश के तीर्थ यात्रियों को अपनी ओर खींचते जा रहा है। जिन व्यक्तियों को गुरु घर में हुए इस चमत्कार की जानकारी मिलती है वह दौड़े-दौड़े इस चमत्कार को नमस्कार करने के लिए आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री हनुमान जी का वेश धारण कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति की प्रस्तुत
गुरुद्वारा परिसर में स्थित चमत्कारिक मीठे रीठे का पेड़

आज इस स्थान की दूरी हल्द्वानी से मात्र 85 किलोमीटर तथा टनकपुर से 75 किलोमीटर ही रह गई है। हालांकि अभी इस सड़क का सुधारीकरण का कार्य चल रहा है। पहले यहां तीर्थयात्री पैदल आया करते थे अब चारों ओर से सड़कों के विस्तार के कारण यह यात्रा आसान हो गई है। वर्षभर यहां देश विदेश के तीर्थ यात्रियों की आवाजाही रहती है। यदि दिल्ली आदि स्थानों से यहां हैली सेवा शुरू की जाए तो कम से कम दर्जनों सेवाएं दिनभर चलेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है सामाजिक जागरूकता,हेलमेट न पहनने से हो रही हैं जानलेवा दुर्घटनाएं
जोड़ मेले की तैयारियो को लाढिया नदी में अस्थाई पुल का होता निर्माण

आज यहां तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अब पार्किंग आवास, यात्रियों के मनोरंजन आदि तमाम सुविधाओं का अभाव खटकने लगा है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा यहां का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है तथा पार्किंग आदि की स्वीकृति दी जा चुकी है। यदि लधिया नदी में पुल का निर्माण किया जाता है तो इससे हल्द्वानी से आने वाले तीर्थ यात्रियों की 9 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। यहां के गुरुद्वारे में स्वर्गीय राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह समेत 1971 के भारत-पाक युद्ध के महा योद्धा जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा उत्तराखंड के राज्यपाल आदि तमाम बड़ी हस्तियां यहां मत्था टेककर कर अपना जीवन धन्य कर चुके हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यहां लगातार आवासीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है 2 जून से शुरू होगा 3 दिनी सालाना जोड़ मेला।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता दया किशन कलौनी के देहरादून में आप पार्टी में शामिल होने के उपरांत खटीमा में किया आप नेताओं ने कलौनी का भव्य स्वागत,कई अन्य ने भी थामा आप का दामन


गुरुद्वारे में दो जून से शुरू होने वाले तीन दिनी जोड़ मिले की व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यहां तीर्थ यात्रियों के आने का क्रम शुरू हो गया है। मेले में लाखों लोगों के आने की संभावना है। मेले की व्यवस्थाओं के लिए यहां कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह यहां पहुंच चुके हैं।

सीएम पुष्कर धामी 3 जून को यहां देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों का स्वागत करेंगे। यहां विभिन्न विभागों द्वारा तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएं जुटाने का कार्य युद्ध स्तर पर क्या जा रहा है। सिंचाई विभाग द्वारा लधिया नदी में अस्थाई पुल व स्नान घाट का निर्माण किया जा चुका है।फिलहाल जिला प्रशासन व गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जोड़ मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है।इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति लाखो श्रद्धालुओ के जोड़ मेले में आने की संभावनाएं है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles