कुमाऊं रीजन में स्मैक तस्करी के सबसे बड़े मामले में हल्द्वानी पुलिस को बड़ी सफलता,दो स्मैक तस्कर 512 ग्राम स्मैक के साथ हुए गिरफ्तार,डीआईजी ने किया खुलासा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी(नैनीताल)- उत्तराखंड की सबसे बड़ी स्मैक तस्करी मामले का डीआइजी कुमाऊं नीलेश आनन्द भरणे ने रविवार को हल्द्वानी में खुलासा किया।

डीआईजी भरने ने मीडिया को बताया की नैनीताल पुलिस ने स्मैक तस्करी के बड़े मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार है। जिनके पास से 512 ग्राम स्मेक बरामद हुई है।

डीआइजी भरणे ने कहा कि बेलबाबा के पास मुखबिर की सूचना पर चैकिंग की गई। इस दौरान पुलिस को देख अचानक दो युवक कार से उतरकर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सारिक अली पुत्र मंजूर अली बरेली यूपी बताया। जबकि दूसरे ने शहीद पुत्र रुमाल शाह निवासी टनकपुर रोड बनभूलपुरा बताया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर उपजिला अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट महेश भट्ट के बेटे रोमित भट्ट ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी में पाया 390 वां स्थान,,आईपीएस में होगा चयन,परिजनों में खुशी की लहर

पकड़े गए आरोपियों के पास से 512ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक तस्करो के अनुसार वह बरेली से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी शहर के अलावा पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में ऊंचे दामों में बेचते थे।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा नहर में डूबी महिला की तलाश हेतु एसडीआरएफ व जल पुलिस ने चलाया सर्च अभियान,नहर में डूबी विवाहिता महिला बनबसा मीना बाजार अपने पिता के घर मुरादाबाद से थी आई

पकड़ी गई स्मैक की कीमत 51 लाख रुपए के करीब आंकी गई है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभी तक लगभग सतानब्बे लाख की स्मैक पकड़ी का चुकी है। वही पुलिस के अनुसार नशे के कारोबारियों के खिलाफ उनका अभियान आगे भी चलता रहेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles