चंपावत: पूर्णागिरि धाम में धार्मिक पर्यटन विकास हेतु हेली सेवा की मिली सौगात,टनकपुर के चूका क्षेत्र में हेलीपैड निर्माण को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत जिले को ऐतिहासिक सौगात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – पूर्णागिरि धाम में तीर्थयात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और तीव्र परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 165/2023 के अंतर्गत चूका क्षेत्र में प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण परियोजना को अब आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए ₹187.95 लाख (एक करोड़ सतासी लाख पिच्यानबे हजार मात्र) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मंजूर की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण,मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन का चम्पावत में व्यापक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण,विकास कार्यों के स्थलीय निरीक्षण उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश जारी

हेलीपैड निर्माण हेतु इस चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में 60% अर्थात ₹112.77 लाख (रू० एक करोड़ बारह लाख सतहत्तर हजार मात्र) जारी करने की अनुमति दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हेलीपैड निर्माण की स्वीकृति के साथ अब पूर्णागिरि धाम में हेली सेवा शुरू होने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है। यह सुविधा पूर्णागिरि यात्रा को सालभर संचालित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम पर निर्भर रहने वाली यात्रा में अब सुरक्षित, तीव्र और आधुनिक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला भूस्खलन क्षेत्र पहुँचे मुख्य सचिव, स्वाला क्षेत्र का किया निरीक्षण, सुरक्षा कार्यों की प्रगति की ली जानकारी

इस हेलीपैड के निर्माण से चूका एवं पूर्णागिरि घाटी क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। यह सुविधा न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहन, स्थानीय युवाओं को रोजगार, आपदा प्रबंधन में त्वरित प्रतिक्रिया, तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; “उत्तराखण्ड @25ः लुकिंग बैक-लुकिंग फॉरवर्ड” पुस्तक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

हेलीपैड निर्माण पूरा होने के बाद पूर्णागिरि धाम की यात्रा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज, तीव्र और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles