दहेज उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी को झनकईया पुलिस ने किया गिरफ्तार,खटीमा के बग्गा चौवन निवासी पीड़िता ने जुलाई 2020 में कराया था मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर के सीमान्त खटीमा के झनकेईया थाने में वर्ष 2020 में दर्ज दहेज उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी को झनकेईया पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।इस पूरे मामले में झनकईया एसओ दिनेश फर्त्याल के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश में 5 जुलाई को 2020 को श्रीमती अर्चना देवी पत्नी नागेंद्र निषाद निवासी बग्गा चौवन ने थाना झनकईया में प्रार्थना पत्र दिया था।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूड़की में भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,भूमि पूजन कार्यक्रम में आला भाजपा नेताओं ने सीएम के साथ की शिरकत

जिसके आधार पर झनकईया थाने में मुकदमा संख्या 87/2020 धारा498ए/323/504/506/494 आईपीसी व दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत नागेंद्र निषाद के खिलाफ मुकदमा पंजिकृत किया गया था।आरोपी तभी से लगातार फरार चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

आरोपी नागेंद्र निषाद को माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर थाना परिसर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी यूपी के जनपद बहराइच उत्तर प्रदेश का निवासी है।जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *