चंपावत के सूखीढांग क्षेत्र में बाइक चालको पर हमला कर आतंक का पर्याय बन चुका गुलदार आखिरकार पिंजरे में हुआ कैद,स्थानीय लोगो ने ली राहत की सांस

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत के सूखीढांग क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाइक सवारों पर हमला कर उन्हे घायल करने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया है। आतंक का पर्याय बन गुलदार के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली है।

Advertisement
Advertisement

पिछले कुछ समय से यह गुलदार लगातार हमलावर हो रहा था। जिसके बाद वन विभाग ने उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। जिसमें शनिवार की रात गुलदार फंस गया। इसके साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की टीम ने मेडिकल प्रशिक्षण के बाद गुलदार को दूर घने जंगल में छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

हम आपको बता दे की टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूखीढांग से अमरूबैंड के बीच में सक्रिय गुलदार काफी खूंखार हो गया था। वह एनएच पर चलने वाले बाइक सवारों पर भी झपट कर उन्हे घायल कर रहा था। उसने पिछले दिनों अलग अलग घटनाओं में दो बाइक सवारों पर हमला किया था। हमले में बाइक सवार बाल बाल बचे थे। गुलदार ग्रामीणों के पालतू जानवरों पर भी हमला कर चुका था। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र पिंजरा लगाया, लेकिन गुलदार उसमें फंस नहीं रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

जिससे वन विभाग की चिंता बढ़ने के साथ-साथ लोगों में दहशत बनी हुई थी। शनिवार देर रात आखिरकार गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके में पहुंची। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि गुलदार का मेडिकल प्रशिक्षण करने के उपरांत उसे जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग की टीम में गुलजार हुसैन वन क्षेत्र अधिकारी, रविंद्र लाल वन दरोगा, पुष्कर भट्ट, भरत नेगी, गिरीश जोशी, रेवाधार जोशी, विपिन आर्य, भुवन पंत, अजय अधिकारी, प्रेम अधिकारी, अनिल पांडे, मुकेश जोशी आदि वन कर्मी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *