जानिए सड़क दुर्घटना में कहा बाल-बाल बची 18 यात्रियों की जान,कौन बना यात्रियों के लिए देवदूत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा(उत्तराखंड) – कहावत है कि जाको राखे साईंया मार सके न कोय। जी हां। यह वाक्या एक बार फिर चरितार्थ हो उठा। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी। लेकिन कुछ ही दूरी पर बस एक चीड़ के पेड से टकराकर रूक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में 18 यात्री सवार थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदर्श बस सेवा रोज की तरह रामनगर से सराइखेत के लिए जा रही थी। रामनगर-रानीखेत एनएच पर डोटियाल क्षेत्र में चलती बस का अचानक कमानी पट्टा टूट गया। इससे चालक वाहन पर संतुलन खो बैठा और यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे पैराफिट को ध्वस्त कर सीधे खाई की ओर जा गिरी। करीब 40 मीटर फिसलने के बाद बस चीड़ के पेड़ से टकरा कर खाई तक पहुंचने से पहले ही अटक गयी। जिससे यात्रियों को मामूली चोटें आई लेकिन उनकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ में भू-धंसाव वाले क्षेत्र से विस्थापित लोगों के राहत और पुनर्वास के लिए भारतीय स्टेट बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य आपदा राहत कोष में 02 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता चेक सीएम धामी को सौंपा

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस बड़ा हादसे के टलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।चीड़ का पेड़ यात्रियों के लिए देवदूत बन कर बस को गहरी खाई में गिरने में सफल रहा।फिलहाल बस में सवार सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *