खटीमा में सुदखोरो के मकड़जाल में फंसे व्यवसाई ने दी जान,आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर की मार्मिक अपील,सीएम से लगाई सुदखोरो पर कार्यवाही की गुहार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मृतक अकील का वायरल वीडियो,सूदखोरों के उत्पीड़न के दर्द को बया करता अकील

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा में सूदखोरों के मकड़जाल में फंस एक व्यवसाई द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर मृतक ने अपनी आर्थिक स्थिति पर मार्मिक अपील जहां जारी की। वही अपनी मौत के जिम्मेदार सूदखोरो के खिलाफ कार्यवाही की सूबे के मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की अपील की है।

सीमांत खटीमा क्षेत्र में फैले सूदखोरों के मकड़जाल में फंस कर खटीमा के एक युवा व्यवसाई को आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा है।पूरे मामले के अनुसार खटीमा के इस्लामनगर वार्ड नंबर 5 निवासी अकील अहमद द्वारा आत्महत्या से पहले उसके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे वह रोते हुए सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है।

अपने मासूम बच्चो के साथ मृतक व्यवसाई अकील अहमद

वायरल वीडियो में बकायदा म्रतक अकील ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आत्महत्या करने से पहले अकील अहमद का बनाया गया वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अकील ने वीडियो में बताया है कि उसने ₹50000 का कर्ज लिया था। सूदखोर ₹500 प्रतिदिन का ब्याज लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर वो काफी परेशान है।सूदखोरों से कर्ज चुकाने को मोहलत मांगने के बावजूद भी उसको परेशान किया जा रहा है।जिसको लेकर वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,
मृतक अकील का शोकाकुल परिवार

वही मृतक व्यवसाई अकील ने अपने वीडियो में अपने घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने की बाद कह उसके बच्चो की मदद की मार्मिक अपील की है।अकील ने वीडियो जारी कर अपने ही घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद खटीमा कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।वायरल वीडियो ने मोटर मैकेनिक का काम करने वाले अकील अहमद के द्वारा सूदखोरों के उत्पीड़न के दर्द को बयां किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

साथ ही सोशल मीडिया के ताकत की बात कर सूदखोरों के खिलाफ प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से कड़ी कार्यवाही की अपील की है।ताकि सूदखोरो के उत्पीड़न से तंग होकर फिर किसी को आत्मदाह जैसा कदम ना उठाना पड़े।साथ ही किसी के बच्चे यतीम ना हो।वही हम आपको बता दे कि म्रतक अकील अहमद की जहां खटीमा कंजाबाग मार्ग पर मोटर मैकेनिक की दुकान है।वही वह अपने पीछे रोता बिलखते अपने दो मासूम बच्चे व पत्नी को छोड़ गया है। खटीमा कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट चुकी है।साथ ही जल्द इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles