खटीमा में सुदखोरो के मकड़जाल में फंसे व्यवसाई ने दी जान,आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर की मार्मिक अपील,सीएम से लगाई सुदखोरो पर कार्यवाही की गुहार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मृतक अकील का वायरल वीडियो,सूदखोरों के उत्पीड़न के दर्द को बया करता अकील

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा में सूदखोरों के मकड़जाल में फंस एक व्यवसाई द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।आत्महत्या से पहले वीडियो जारी कर मृतक ने अपनी आर्थिक स्थिति पर मार्मिक अपील जहां जारी की। वही अपनी मौत के जिम्मेदार सूदखोरो के खिलाफ कार्यवाही की सूबे के मुख्यमंत्री व पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की अपील की है।

Advertisement
Advertisement

सीमांत खटीमा क्षेत्र में फैले सूदखोरों के मकड़जाल में फंस कर खटीमा के एक युवा व्यवसाई को आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा है।पूरे मामले के अनुसार खटीमा के इस्लामनगर वार्ड नंबर 5 निवासी अकील अहमद द्वारा आत्महत्या से पहले उसके द्वारा बनाया गया वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमे वह रोते हुए सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम
अपने मासूम बच्चो के साथ मृतक व्यवसाई अकील अहमद

वायरल वीडियो में बकायदा म्रतक अकील ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस मामले में सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आत्महत्या करने से पहले अकील अहमद का बनाया गया वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अकील ने वीडियो में बताया है कि उसने ₹50000 का कर्ज लिया था। सूदखोर ₹500 प्रतिदिन का ब्याज लेकर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। जिसको लेकर वो काफी परेशान है।सूदखोरों से कर्ज चुकाने को मोहलत मांगने के बावजूद भी उसको परेशान किया जा रहा है।जिसको लेकर वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  अपडेट पूर्णागिरी हादसा: टनकपुर के माँ पूर्णागिरि धाम में हादसे में मृतक व घायलों की सूची आई सामने, हादसे में घायल व मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी
मृतक अकील का शोकाकुल परिवार

वही मृतक व्यवसाई अकील ने अपने वीडियो में अपने घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने की बाद कह उसके बच्चो की मदद की मार्मिक अपील की है।अकील ने वीडियो जारी कर अपने ही घर मे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद खटीमा कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी है।वायरल वीडियो ने मोटर मैकेनिक का काम करने वाले अकील अहमद के द्वारा सूदखोरों के उत्पीड़न के दर्द को बयां किया है।

साथ ही सोशल मीडिया के ताकत की बात कर सूदखोरों के खिलाफ प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से कड़ी कार्यवाही की अपील की है।ताकि सूदखोरो के उत्पीड़न से तंग होकर फिर किसी को आत्मदाह जैसा कदम ना उठाना पड़े।साथ ही किसी के बच्चे यतीम ना हो।वही हम आपको बता दे कि म्रतक अकील अहमद की जहां खटीमा कंजाबाग मार्ग पर मोटर मैकेनिक की दुकान है।वही वह अपने पीछे रोता बिलखते अपने दो मासूम बच्चे व पत्नी को छोड़ गया है। खटीमा कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट चुकी है।साथ ही जल्द इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *