अरायजनवीस के घर में दिनदहाड़े हुई लाखो की चोरी का खटीमा पुलिस ने किया खुलासा,चोरी के सामान के साथ चोर को किया गिरफ्तार,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा कोतवाली पुलिस ने बीते 18 अप्रैल को खटीमा के उदय कॉलोनी कंजाबाग रोड में हुए चोरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है। इस मामले में पुलिस द्वारा खटीमा तहसील में अराइजनवीस का काम करने वाले सुरेश चंद जोशी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त इस्लाम नगर नई बस्ती निवासी फैयाज उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया है।जिसके पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण सहित चोरी पीतल,तांबे कांसे के बर्तन सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख के करीब है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

चोरी की वारदात का शनिवार को खुलासा करते हुए खटीमा कोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि बीते 18अप्रैल को खटीमा की उदय कालौनी कंजाबाग में अराइजनवीस सुरेश जोशी के घर हुई चोरी मामले में आस पास इलाको के करीब 200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करने के उपरांत खटीमा नई बस्ती इस्लामनगर निवासी फैय्याज उर्फ कल्लू को खटीमा रेलवे स्टेशन के पास से चोरी के आभूषण व अन्य कीमती सामान जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख है उन्हे बरामद किया गया है।

चोरी के मामले में पकड़े गए अभियुक्त की गिरफ्तारी में खटीमा कोतवाली के एसआई किशोर पंत,संदीप पिलख्वाल, एएसआई संतोष उप्रेती, हेड कांस्टेबल हरेंद्र थापा,कांस्टेबल मो. नासिर,शाहनवाज अंसारी व संतोष प्रसाद की अहम भूमिका रही।वही पकड़े गए अभियुक्त को दर्ज मुकदमे में न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles