उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में खटीमा की प्रतिभाशाली छात्राओं ने स्टेट मेरिट में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन, सरस्वती विद्या मंदिर व राणा प्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा दिव्यानी शर्मा व मुस्कान पाल संयुक्त रूप से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 17वां स्थान पर हुई काबिज,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व राणा प्रताप इंटर कॉलेज खटीमा की छात्र दिव्यानी शर्मा व मुस्कान पाल ने स्टेट मैरिट में 17वा स्थान प्राप्त करने में सफलता पाई है।

विद्या मंदिर खटीमा की छात्रा दिव्यानी शर्मा बोर्ड की परीक्षा में हाई स्कूल की वरीयता सूची में 478 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 17वां स्थान प्राप्त किया। दिव्यानी आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने भैया, माता तथा विद्यालय परिवार को दिया है। विद्या मंदिर खटीमा के हाईस्कूल तथा इंटर का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। जहां हाई स्कूल में 28 भैया-बहनों ने विशेष योग्यता तथा 90 भैया-बहनों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं इंटरमीडिएट में 23 भैया-बहनों ने विशेष योग्यता तथा 102 भैया-बहनों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण कर स्वयं तथा विद्यालय-परिवार का नाम रोशन किया। वही राना प्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान पाल ने भी हाईस्कूल परीक्षा में 95.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश सूची में 17वा स्थान बनाया है।

विद्या मंदिर विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा व आचार्य जी द्वारा मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाने तथा सभी परीक्षार्थियों की इस विशेष उपलब्धि पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या की खबर उपरांत बीते रोज रीठा साहिब क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा,रीठा साहिब व्यापार संघ ने बाबा तरसेम को दी श्रद्धांजलि

जबकि खटीमा की ही छात्रा निहारिका राणा ने 94. 40%अंक हाई स्कूल परीक्षा में प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट में 23 वां स्थान प्राप्त किया है। छात्रा परी पैंथर ने 94.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्टेट में 24वा प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट में बाइक दुर्घटनाग्रस्त में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, जांच उपरांत चिकित्सकों ने हायर सेंटर किया रेफर

खटीमा विकासखंड में हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अधिक अंक लाने वाली छात्रा मनप्रीत कौर ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तराखंड में 11वे स्थान पर कब्जा चुका है। श्रीपुर बिछुआ के छात्र सौरव सिंह रावत ने 96% अंक प्राप्त कर स्टेट मेरिट में स्थान बनाया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles