इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन का उत्तराखण्ड सरकार ने किया सम्मान,सीएम पुष्कर धामी ने पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का बनाया ब्राण्ड एम्बेसेडर

देहरादून(उत्तराखण्ड)-उत्तराखण्के चंम्पावत जिले के होनहार गायक पवनदीप राजन ने संगीत के रियल्टी शो इंडियन आइडल जीत कर उत्तराखण्ड का देश भर में जहां नाम रोशन किया।वही अब उत्तराखण्ड सरकार ने उत्तराखण्ड की इस संगीत प्रतिभा का सम्मान किया है।मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को कला,पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया है।

पवनदीप राजन व मुख्यमंत्री में हुई मुलाकात के बाद सीएम धामी ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।पवनदीप राजन ने आज उनसे उनके आवास में शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पवन दीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति में उत्तराखण्ड का ब्राण्ड एम्बेसेडर बनाया जा रहा है।ताकि उत्तराखण्ड की अन्य प्रतिभाएं भी पवनदीप से प्रेरित इन क्षेत्रों में बेहतर करे।

