अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पर हुआ मुकदमा दर्ज,बुधवार को ही लक्ष्य सेन को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से किया गया था सम्मानित,क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड – भारत के नंबर वन बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लक्ष्य सेन आज दुनियां में छठवीं रैंकिंग के बैडमिंटन खिलाड़ी है। वहीं अब उनके ऊपर एक गंभीर आरोप लगा है और विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी स्कूल छिनकी में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, श्री हनुमान जी का वेश धारण कर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी सुंदर प्रस्तुति की प्रस्तुत

एम गोविअप्पा नागराजा ने आरोप लगाया गया है कि 21 वर्षीय मौजूदा राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन लक्ष्य सेन ने अपने भाई चिराग सेन के साथ मिलकर 2010 से आयु वर्ग के टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी उम्र में हेराफेरी की थी। इस कारण लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एज ग्रुप में खेल पाए।बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक, लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का आरोप है कि वह 1998 में पैदा हुए है.लक्ष्य सेन पर आईपीसी की धारा 420 (चीटिंग), 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। लक्ष्य सेन के पिता भी बैडमिंटन के कोच हैं।भारत के नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व उनके परिवार और पूर्व राष्ट्रीय कोच विमल कुमार पर धोखाधड़ी के आरोप में बेंगलुरु में एफआईआर दर्ज हुई है।मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्य सेन को बुधवार को ही अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles