खटीमा बंधन बैंक खाता खोलने से पहले सौ बार सोचना पड़ेगा,देखिए वीडियो🎥

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सरकारी बैंकों में ग्राहकों से अभद्रता व ग्राहक सुविधाओ के नाम पर बैंक कर्मियों का गलत व्यवहार की घटनाओं के बारे में आपने कई बार सुना होगा।लेकिन अब तो निजी सेक्टर के बैंक भी सरकारी बैंकों की राह में चल पड़े है।उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में स्थित बंधन बैंक भी कुछ ऐसा ही गजब व्यवहार अपने बैंक खाता धारकों के साथ कर रहा है।हम आपको बंधन बैंक के कर्मचारियों के ग्राहकों के साथ किये जाने वाले जिस व्यवहार वीडियो दिखा रहे है।उसको देखने के बाद आप उस बैंक में अपना खाता खोलने से पहले सौ बार जरूर सोचेंगे।

Advertisement
Advertisement
https://youtu.be/rVWiuWtxS9M

पूरे मामले के अनुसार वीरवार के दिन खटीमा के उमर कला निवासी जगनारायण सिंह अपने पिता किसान प्रभु नारायण जिनका खाता खटीमा बंधन बैंक में है उसमें 10 रुपये की गड्डियो के रूप में 20 हजार रुपये जमा करने गए थे।लेकिन बैंक के ब्रांच मैनेजर व कैशियर ने 10 रुपये की गड्डियो को बैंक में साफ जमा करने से मना कर दिया।जब जगनारायण से पूछा गया कि मेरे पिता बैंक के ग्राहक है आप अगर उनका पैसा नही जमा कर रहे हो तो मुझे लिखित रूप में दे दो तो उन्हें बैंक कर्मियों की तरह से कोई जवाब नही दिया गया।जगनारायण द्वारा कई बार बैंक कर्मियों से निवेदन करने के बावजूद भी उनका पैसा जमा नही करा गया।आखिर में जगनारायण ने जम अपने मोबाइल से वीडियो बना बंधन बैंक खटीमा के बैंक मैनेजर व कैशियर से पैसा ना जमा करने का कारण पूछा तो जगनारायण के अनुसार बैंक कर्मियों ने उनके साथ जहां अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया वही उन्हें धक्के मार बैंक से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

Advertisement

एक ग्राहक के रूप में बंधन बैंक के प्रबंधन से आहत उमर कला निवासी जगनारायण ने बैंक कर्मियों के अभद्र व्यवहार को लेकर खटीमा कोतवाली में तहरीर दे बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की है।बैंक ग्राहक जगनारायण ने छोटे नोट की गड्डियो को ना जमा करने पर बैंक कर्मियों का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है।हम आपको भी दिखाते है किस तरह बंधन बैंक ग्राहकों के सिर्फ बड़े नोट को ही जमा करता है।छोटे नोट जमा करने बैंक में जाने पर ग्राहकों से किस तरह का व्यवहार होता है इसका वीडियो हम आपको दिखाते है।जिसको देखने के बाद आप भी सोचिए ऐसे बैंकों में क्या आप खाता खोलना पसंद करेंगे।जहां पर आम आदमी व किसान को पैसा जमा करने पर इस तरह के व्यवहार को झेलना पड़ता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

One Comment

  1. बहुत बुरा हाल है क्या होगा इस देश का कोई सुनने वाला नहीं है कोई देखने वाला नहीं है कोई कहने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *