खटीमा तहसीलदार शुभांगनी का बकायदारों से वसूली अभियान जारी,तीन बकायदार किए गिरफ्तार,जमीन कुर्की की कार्यवाही शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- तहसील खटीमा में बड़े बकायेदारों से वसूली को लेकर जिलाधिकारी के आदेश व खटीमा एसडीएम के निर्देश पर खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी का बकायेदारों से वसूली अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी ने तहसील के प्रतापपुर रतनपुर इलाके के 10 बकायेदारों के वहां राजस्व टीम के साथ वसूली अभियान चलाया। इस अवसर पर राजस्व टीम ने 3 बकायेदारों को गिरफ्तार किया वही गिरफ्तार बकायदारों की जमीन की कुर्की की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खटीमा तहसील क्षेत्र में बड़े बकायेदारों से वसूली का अभियान उनके नेतृत्व में तीसरे दिन भी जारी है उन्होंने खटीमा के प्रतापपुर रतनपुर इलाके के 10 बकायेदारों के वहां पहुंच कर वसूली अभियान को जहां चलाया वह इस दौरान तीन बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी जमीन की कुर्की की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अलावा 1 बकायेदारों ने जहां पूर्ण भुगतान कर दिया है।जबकि अन्य को चेतावनी जारी कर 3 दिन के अंदर पैसा जमा करने की मोहलत दी गई है।


गिरफ्तार तीन बकायदारों में योगेश सिंह जिनकी बकाया राशि 157884/, गुरुदेव सिंह बकाया राशि 148655/ व दलजीत सिंह बकाया राशि 218122 है।तीनो गिरफ्तार बकायदारों की जमीन कुर्की की कार्यवाही राजस्व टीम द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

बकायदारों से वसूली अभियान के दौरान तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी,अमीन रूप कुमार शुक्ल,दान सिंह,रमेश, रतन संदीप शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles