खटीमा तहसीलदार शुभांगनी का बकायदारों से वसूली अभियान जारी,तीन बकायदार किए गिरफ्तार,जमीन कुर्की की कार्यवाही शुरू


खटीमा(उत्तराखंड)- तहसील खटीमा में बड़े बकायेदारों से वसूली को लेकर जिलाधिकारी के आदेश व खटीमा एसडीएम के निर्देश पर खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी का बकायेदारों से वसूली अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी ने तहसील के प्रतापपुर रतनपुर इलाके के 10 बकायेदारों के वहां राजस्व टीम के साथ वसूली अभियान चलाया। इस अवसर पर राजस्व टीम ने 3 बकायेदारों को गिरफ्तार किया वही गिरफ्तार बकायदारों की जमीन की कुर्की की कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खटीमा तहसील क्षेत्र में बड़े बकायेदारों से वसूली का अभियान उनके नेतृत्व में तीसरे दिन भी जारी है उन्होंने खटीमा के प्रतापपुर रतनपुर इलाके के 10 बकायेदारों के वहां पहुंच कर वसूली अभियान को जहां चलाया वह इस दौरान तीन बड़े बकायेदारों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी जमीन की कुर्की की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है। इसके अलावा 1 बकायेदारों ने जहां पूर्ण भुगतान कर दिया है।जबकि अन्य को चेतावनी जारी कर 3 दिन के अंदर पैसा जमा करने की मोहलत दी गई है।




गिरफ्तार तीन बकायदारों में योगेश सिंह जिनकी बकाया राशि 157884/, गुरुदेव सिंह बकाया राशि 148655/ व दलजीत सिंह बकाया राशि 218122 है।तीनो गिरफ्तार बकायदारों की जमीन कुर्की की कार्यवाही राजस्व टीम द्वारा की जा रही है।
बकायदारों से वसूली अभियान के दौरान तहसीलदार खटीमा शुभांगिनी,अमीन रूप कुमार शुक्ल,दान सिंह,रमेश, रतन संदीप शामिल रहे।


