विधानसभा चुनाव 2022 नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्याशी रमेश राणा ने फिर करा डाला नामांकन,खटीमा विधानसभा से लगातार तीसरी बार लड़ेंगे चुनाव

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा विधानसभा में 27 जनवरी को जहां मुख्यमंत्री सहित कांग्रेस व आप प्रत्यासियो ने अपने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए थे। वही नामांकन के आखिरी दिन बसपा प्रत्यासी रमेश राणा ने भी आखिरकार खटीमा विधानसभा से अपना नामांकन करा लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव लडने का आगाज कर दिया।

Advertisement
Advertisement

बसपा प्रत्याशी रमेश राणा खटीमा नगर में अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर जहां नामांकन स्थल पहुंचे। वहीं बसपा प्रत्याशी के रूप में निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर अपना नामांकन कराया। गौरतलब है कि रमेश राणा जहां 2012 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़कर 13000 से अधिक वोट लाए थे वही 2017 में बसपा के टिकट पर 17 हजार से अधिक मतों को पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। वही एक बार फिर रमेश राणा ने बसपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन कराया है। हालांकि रमेश राणा 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी शामिल हुए थे। लेकिन आम आदमी पार्टी से टिकट न मिलने के चलते वह आप छोड़ कर फिर बसपा मैं लौट आए।

Advertisement

बसपा के टिकट पर रमेश राणा ने अपना जहां नामांकन आखिरकार फिर करा लिया है। वही मीडिया के सामने एक बार फिर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है।वही हम आपको बता दे की लगातार खटीमा विधानसभा से चुनाव लड़ने को सामने आने वाले रमेश राणा पर पार्टी विशेष को लाभ पहुँचाने व थारू जनजाति के वोटों के ध्रुवीकरण के आरोप लगते रहे है।वही 2022 में एक बार फिर रमेश राणा के बसपा प्रत्यासी के रूप में नामांकन करवाने के बाद खटीमा विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है की इस बार वह कितने वोट ला पाते है।साथ ही उनका चुनावी मैदान में उतरना किस राजनीतिक दल के लिए संजीवनी का काम करेगा।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *