टनकपुर के मनिहार गोठ,बिचई इलाके में ग्रामीणों का खनन भण्डारण विरोध जारी,खनन वाहनों को ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप भंडारन स्थल पर नही उतरने दिया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चंपावत)- टनकपुर के मनिहारगोठ बिचई इलाके में ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार से शुरू हुआ खनन भण्डारण का विरोध जारी रहा। स्थानीय लोग खनन भण्डारण को हटाने की मांग को लेकर स्टॉक के सामने ही बैठ कर विरोध शुरू को जारी रखे हुए हैं l जिसके चलते हाइवे में वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी। क्योंकि स्थानीय ग्रामीण खनन वाहनों को भंडारण स्थल पर उतरने नही दे रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

हालाकि मौके पर पुलिस व प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का लाख प्रयास किया लेकिन वो अपनी मांग से टस से मस नहीं हुए l बीती देर रात तक ग्रामीण अपना विरोध जारी रखे रहे।वही शनिवार को भी ग्रामीणों का खनन भंडारण को लेकर विरोध जारी है।

प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के अनुसार रात दिन लोडिंग अनलोडिंग से स्थानीय लोगो का सुख चैन बर्बाद हो गया हैं l शोरगुल से बुजुर्गो को बहरापन होने लगा हैं, धूल से सांस की बीमारिया होने लगी हैं l मकानों में दरारे पड़ने लगी हैं l उन्होंने कहा अब तो कोरोना महामारी के बजाय धूल से डर लगने लगा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

वही खनन भंडारण का विरोध करने वालो में लक्ष्मी बोहरा, कमला देवी, नेहा विष्ट, प्रेमा पंत, आशा विष्ट, शीला मोनी, कमला ज्याल, भावना विष्ट, सतीश ज्याल, सुरेश मोनी, हरीश विष्ट, दीपक भंडारी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। वही प्रदर्शनकारियों से खनन व्यवसायियों के सुलह के प्रयास जारी है। लेकिन ग्रामीण आबादी क्षेत्र में खनन भंडारण का लगातार विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles