राजकीय महाविद्यालय बनबसा के छात्र मुन्ना सलमानी ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट 2021 हैमर थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर बनबसा क्षेत्र का किया नाम रोशन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखण्ड)- राजकीय महाविद्यालय बनबसा के बी0ए0 द्वितीय सेमेस्टर में अध्ययनरत मुन्ना सलमानी ने राज्य स्तरीय उत्तराखण्ड स्टेट सीनियर एथलेटिक्स मीट 2021 हैमर थ्रो क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जो 11-12 सितम्बर 2021 को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज रायपुर, देहरादून में आयोजित हुआ था। इस प्रतियोगिता में छात्र मुन्ना सलमानी ने राज्य स्तर पर बालक वर्ग मे प्रथम स्थान ( हैमर थ्रो 35.92M.) प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है।

Advertisement
Advertisement

छात्र मुन्ना सलमानी ने राजकीय महाविद्यालय बनबसा का नाम बढ़ाया। छात्र की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ0 आभा शर्मा, क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 भूपनरायन दीक्षित,डॉ दिनेश गुप्ता सहित समस्त स्टाफ ने छात्र की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है। बनबसा डिग्री कॉलेज के छात्र के प्रदेश स्तरीय एथलीट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं में हर्ष का माहौल है। इसके साथ ही इस उपलब्धि पर लीड/प्रोजेक्ट वियॉड एजूकेशन के फाउन्डर ट्रस्टी कैलाश उदय चन्द ने बनबसा डिग्री कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र को शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित करने और पढाई के साथ -साथ स्पोर्ट्स में आगे बढाने में हर सम्भव सहयोग की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित

कैलाश उदय चंद ने कहना है की इससे अन्य छात्रो का भी खेल की तरफ रुझान बढ़ेगा।साथ ही महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ आभा शर्मा ने कॉलेज के छात्र मुन्ना के राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर इसे अन्य छात्रों के लिए प्रेणना दायक बता उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।साथ ही महाविद्यालय के अन्य छात्रों छात्राओं को खेल आयोजनों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने की बात कही है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *