नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा सेवा पखवाडा का शुभारंभ करते हुए टनकपुर नगर में निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली, 17 सितंबर से 2अक्टूबर तक चलेगा सेवा पखवाड़ा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा नगर क्षेत्र में स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जागरूकता के लिए भारतीय स्वच्छता लीग के अंतर्गत आयोजित सेवा पखवाडा का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली का नगर पालिका द्वारा पूरे नगर में आयोजन किया गया।जागरूकता रैली में नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार ,समस्त सभासद गण, नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी व स्थानीय लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

सेवा पखवाड़ा को दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जायेगा।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टनकपुर, विपिन कुमार की अध्यक्षता में नगर के समस्त सभासद हसीब अहमद, तुलसी कुंवर, पूजा टम्टा, अमित भट्ट ,वकील अंसारी, योगेश पांडे, रईस अहमद ,सविता बिष्ट ,कपिल उप्रेती नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चन्द्र, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट और नगरपालिका के सभी कर्मचारियों ने इस जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया। जागरूकता रैली नगर पालिका कार्यालय से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए नेहरू पार्क में समाप्त हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका विपिन कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। पालिका अध्यक्ष ने नेहरू पार्क में वृक्षारोपण कर नगर के नागरिकों से अपील की गई कि कूड़ा खुले में कूड़ा ना फेंके कूड़ा अलग-अलग करके ही नगरपालिका के कूड़ा वाहन में डालें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles