पूर्वोत्तर रेलवे जीएम ने किया टनकपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,जल्द बहाल होने जा रही रेल सेवाएं पर यात्री सुविधाओं का जाना हाल,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी आज टनकपुर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण को पहुँचे।निरीक्षण के दौरान जीएम विनय कुमार ने अपने अधिनस्त अधिकारियों के साथ टनकपुर रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया।वही इस दौरान उन्होंने टनकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म विश्राम गृह, कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का भी जायजा ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Advertisement
Advertisement

निरीक्षण के बाद पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय त्रिपाठी ने प्लेटफॉर्म व्यवस्थाओ व सुविधाओ पर संतोष व्यक्त किया।जीएम के टनकपुर आगमन पर सीमान्त क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने रेलवे सेवाओ से सम्बंधित सुविधाओं के सम्बंध में जीएम को ज्ञापन भी सौंपा।वही जीएम ने संस्थाओं के ज्ञापन व उनकी मांगों के संदर्भ में उन्हें आश्वस्त भी किया।

Advertisement

स्थानीय मीडिया से रूबरू होते हुए जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बहुत जल्द टनकपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। जिसमे सबसे पहले जनशताब्दी एक्सप्रेस दौड़ने के लिए तैयार खड़ी है।साथ ही विधुत रेल सेवाएं भी जल्द टनकपुर में पीलीभीत के मध्य शुरू हो जाएंगी।साथ ही इसके अलावा अन्य ट्रेनों का भी यथा शीघ्र टनकपुर से संचालन शुरू हो जाएगा।रेल संचालन से पहले यात्री व्यवस्थाओं के निरीक्षण को ही आज वह अपनी टीम के साथ समूचे रुट का जायजा लेने पहुँचे है।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

वही इस दौरान जीएम त्रिपाठी ने कहा कि कोविड-19 की बजह से पूरे देश मे रेल संचालन लंबे समय तक बन्द रहा था। वही अब धीरे धीरे सारी व्यवस्थाये पटरी पर लौट रही है।जल्द ही टनकपुर से भी सभी रेल सेवाओ को चालू कर दिया जाएगा।क्योंकि अब ट्रेनों के संचालन के लिए हम पूरी तरह से तैयार है।जबकि दूसरी तरफ पत्रकारों के जनशताब्दी एक्सप्रेस का नाम पूर्णागिरि एक्सप्रेस रखने के बारे मे जब जीएम से पूछा गया तो जीएम त्रिपाठी ने कहा कि नाम मे क्या रखा है, काम बेहतर होना चाहिए, आवश्यकता पड़ने पर नाम भी बदला जा सकता है।
जबकि पूर्णागिरि मेले में रेल सुविधाओं के सवाल पर जीएम पूर्व की भांति ही ट्रेनों का संचालन होने की बात कहते नजर आए।लेकिन इसके साथ ही उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि इस बार कोविड के चलते यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीदें अधिक नजर नही आ रही है।इसलिए यात्री संख्या के हिसाब से रेल सेवाओ को मुहैया करा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

जीएम पूर्वोत्तर मंडल त्रिपाठी के साथ डीआरएम इज्जत नगर बरेली आशुतोष पंत व अन्य अधिनस्त स्टाप व रेलवे अधिकारी मौजूद रहे।इसके अलावा टनकपुर रेलवे स्टेशन स्टेशन अधीक्षक डीएस दरियाल व खटीमा स्टेशन मास्टर के डी कापड़ी भी मौजूद रहे।इसके जीएम के आगमन पर रेलवे स्टेशन टनकपुर रेलवे परामर्श दात्री के सुभाष थपलियाल, विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, संजय जोशी, व्यापारी मंडल अध्यक्ष शाहिद सिद्दकी,बनबसा व्यापार मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह, नीटू, वरिष्ठ व्यवसायी बनबसा शंकर लाल वर्मा वैभव अग्रवाल व अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *