गैरसैंण बजट सत्र के पहले दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव का निर्णय को लेकर चम्पावत प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय ने बनबसा-टनकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ली बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा/टनकपुर(चंपावत)- गैरसैंण में बजट सत्र के पहले ही दिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव के निर्णय को सफल बनाएं जाने को लेकर चम्पावत जनपद प्रभारी डॉ गणेश उपाध्याय ने बनबसा-टनकपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता तथा गैरसैंण चलो अभियान के चम्पावत प्रभारी डॉ० गणेश उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को ‘गैरसैंण चलो’ का आह्वान किया।

Advertisement

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेपर लीक एवं भर्ती घोटाला, गैरसैंण राजधानी, अंकिता हत्याकांड और अडाणी मामले सहित तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करने की जानकारी दी।चंपावत जनपद दौरे पर ‘गैरसैंण चलो’ का आह्वान करने पहुंचे उपाध्याय एक मीटिंग के दौरान कहा कि केंद्र से लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर नाकाम हो रही है । युवा, महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, बेरोजगार संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हैं। इसलिए सरकार को जगाने के लिए बजट सत्र के पहले ही दिन प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में कांग्रेस गैरसैंण में विधानसभा घेराव करेगी। इसमें पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ ही सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश सरकार से जुड़े मुख्य रूप से पेपर लीक भर्ती घोटाला, अंकिता भंडारी हत्याकांड, महिला सुरक्षा, बेरोजगार संगठन पर लाठी चार्ज सहित केंद्र सरकार से जुड़े अडाणी मामला, महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेगी। साथ ही पार्टी विधायक सदन में भी सरकार को जोरदार तरीके से घेरेंगे।

Advertisement

डॉ ० गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी का दर्जा देने के नाम भी छलावा किया है। तीन साल बीतने के बावजूद गैरसैंण में राजधानी का काम शुरू नहीं हो पाया है। सिर्फ सांकेतिक रूप से बीच में सत्र आयोजित कर दिया जाता है। इसके खिलाफ भी कांग्रेस जोरदार आवाज उठाएगी। चंपावत जनपद में लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व चंपावत जिले के जिला अध्यक्ष पूरन सिंह कठायत कांग्रेस के इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगे हुए हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

बैठक के अवसर पर श्रीमंतगुप्ता नगर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी टनकपुर, करण सिंह ,ईश्वरी प्रसाद, गिरीश जोशी ,मनोज सक्सेना, विमला सजवाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, ब्लॉक अध्यक्ष बनबसा गजेंद्र सामंत, अनिल चंद ,दीपक पाठक, शमशेर चंद सहित दर्जनों कांग्रेसी अनुपस्थित इस दौरान दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *