गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर चम्पावत पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को मिलेगा राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक,राज्य के कई अन्य पुलिस अधिकारी भी होंगे सम्मानित


देहरादून(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड शासन द्वारा गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को माननीय श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। चंपावत जिले के एसपी देवेंद्र पिंचा भी 26 जनवरी के दिन उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किए जाएंगे। हम आपको बता दें कि 20 जनवरी को चंपावत जनपद का बनबसा थाना भी देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में शुमार होने के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से सम्मानित हो चुका है।


विशिष्ट कार्य के लिए ‘श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी

1- श्री दलीप सिंह कुंवर, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून।
2- श्री आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखण्ड।
3- श्री देवेन्द्र पींचा, पुलिस अधीक्षक, चम्पावत।
सराहनीय सेवा के लिए(सेवा के आधार पर) ‘श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’ से सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारी
1- श्री राकेश चन्द्र देवली, अपर पुलिस अधीक्षक, मा0 मुख्यमंत्री सुरक्षा उत्तराखण्ड।
विशिष्ट कार्य के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह
1- सुश्री अरुणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक, जीआरपी, उत्तराखण्ड।
सराहनीय सेवा के लिए (सेवा के आधार पर) सराहनीय सेवा सम्मान चिंह
1- श्री बसन्त बल्लभ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, पिथौरागढ़।






