खटीमा(उधम सिंह नगर) भारत ज्ञान विज्ञान समिति उधमसिंहनगर, उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा एवं बाल पत्रिका बालप्रहरी द्वारा अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कालेज खटीमा में 1 जनवरी से आयोजित बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला के तीसरे दिन बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को निबंध लेखन की बारीकियां बताई। उन्होंने कहा कि निबंध साहित्य की एक ऐसी विधा है जिसके लेखन में कोई बंधन नहीं है। उन्होंने निबंध का अर्थ बताते हुए कहा कि नि का आशय नहीं तथा बंध का आशय बंधन से है। उन्होंने कहा कि यदि पैन पर निबंध लिखना है तो उसे बहुत छोटा से निबंध में भी समेटा जा सकता है।
पैन पर एक बहुत बड़ी पुस्तक भी तैयार हो सकती है। पैन पर निबंध लिखने के लिए उन्होंने कहा कि पैन पर निबंध लिखने से पूर्व उसकी पिछली पृष्ठभूमि, रंग व बनावट के अनुसार प्रकार, पैन के भाग, इसके लाभ हानि अर्थात उपयोगिता व नुकसान तथा अंत में उपसंहार लिखा जाता है। इसके बाद बच्चों के अलग-अलग समूहों को अलग-अलग विषय दिए गए।
नशा मुक्ति आंदोलन से जुड़े राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छीनीगोठ के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बच्चों को दीवार पत्रिका की जानकारी दी। उसके बाद कार्यशाला में प्रत्येक स्कूल के बच्चों ने अपनी-अपनी दीवार पत्रिका तैयार की।
कार्यशाला की शुरूआत मैं तुमको विश्वास दूं ’ समूह गीत से हुई। अध्यक्ष मंडल में प्रत्येक विद्यालय से एक छात्र को लिया गया प्रत्येक स्कूल से एक बच्चे को विगत दिवस की रिर्पोट प्रस्तुत करने को कहा गया।
कार्यशाला में बच्चों ने अलग-अलग समूहों में कार्य किया। नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, लोक नृत्य, झोड़ा तथा समूह गीत के अलग अलग समूह बनाए गए। बाल कवि सम्मेलन – डॉ. महेंद्र प्रताप पांडे नंद’, अंधविश्वास में विज्ञान छिपा है विषय पर गतिविधि का आयोजन – नरेंद्र रौतेला, नुक्कड़ नाटक – उदय किरौला, तथा समूह गीत समूह में दीक्षा पंथ मनीषा कलपासी शीतल श्वेता पाठक हिना बीड़ी चिलकोठी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। बच्चों ने अपनी हस्तिलखित पुस्तक के लिए कहानी, चुटकुले, पहेली तथा यात्रा वृतांत के साथ ही अपनी पुस्तक का मुखपृष्ठ भी स्वयं तैयार किया।
प्रारंभ में उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्रप्रताप पांडे नंद’ ने सभी का स्वागत करते हुए विगत दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर टनकपुर से आए देवी दत्त जोशी व जानकी खर्कवाल आदि ने भी बच्चों को संबोधित किया।अत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव तथा थारू राजकीय इंटर कालेज के एनसीसी आफीसर नरेंद्र रौतेला ने सभी का आभार व्यक्त किया।शिक्षक नरेंद्र रौतेला द्वारा बच्चो को विज्ञान विषय विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराया गया।ताकि वह विज्ञान को बेहद सरलता से समझ सके।वही उन्होंने कार्यशाला का समापन 5 जनवरी को खटीमा फाइबर्स में समारोह पूर्वक किए जाने की भी जानकारी दी।