अजब-गजब, वन निगम से चोरी लकड़ी वन रेंज परिसर में हुई बरामद,वन निगम अधिकारी भी अचरज में पड़े,पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

[smartslider3 slider=”3″]

खटीमा(उधम सिंह नगर)– उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में स्थित किलपुरा वन रेंज में वन निगम की टीम ने मुखबिर। की सूचना पर छापा मारकर वन निगम से चोरी हुए लाखों की बेशकीमती सागौन की लकड़ी के ग्यारह लट्ठे बरामद किए है। वन निगम की टीम की छापेमारी को देखकर वन विभाग के कर्मचारी मौके से नदारत मिले, वही खटीमा की किलपुरा वन रेंज लकड़ी बरामद होने से वन अधिकारी भी अचरज में है।कि आखिर वन निगम के कटान से लकड़ी चोरी कर वन रेंज कार्यालय परिसर तक लकड़ी आखिर किस अधिकारी व कर्मचारी की मिली भगत से पहुँची है।

गौरतलब है कि वन विकास निगम द्वारा खटीमा के जंगलों में इन दिनों सागौन और अन्य बेशकीमती लकड़ीयो को कटान किया जा रहा है। पूर्व में भी वन निगम के कटान से चोरी किये गए 26 लट्ठे खटीमा वन रेंज की टीम द्वारा पकड़े गए थे।जिनकी चोरी के खुलासे के बावजूद भी अभी भी कई रहस्यों से पर्दा नहीं उठ पाया है।वही अब किलपुरा वन रेंज परिसर में ही वन निगम से चोरी हुए 11 सागौन के लट्ठे वन निगम की टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब उत्तराखंड वन विकास निगम टनकपुर के डीएलएम महेश आर्य अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज के परिसर में पहुँचे। जहां पर छापेमार कार्यवाही में वन निगम अधिकारी ने वन निगम से चोरी हुये ग्यारह सागौन के बेशकीमती लट्ठे किलपुरा वन रेंज कार्यालय परिसर में बरामद किए।जबकि वन निगम की टीम ने मौके पर ही पकड़े गए सागौन के लट्ठों की नाप जोख भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: गुमदेश क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय चैतोला मेला हुआ शुरू,प्रथम दिन पारंपरिक पोशाक में जत्थौं में आए गांव के लोगों ने बारी-बारी से सिंहासन डोले को पहुंचाया मडगांव

वन निगम की छापेमारी से घबराकर किलपुरा वन रेंज के वन कर्मी मौके से नदारद मिले।
जबकि वन निगम के डीएलएम महेश आर्य ने इस प्रकरण में मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर उन्होंने किलपुरा वन रेंज के आफिस पर छापा मारा तो उन्हें वन निगम की लौट से चोरी सागौन की लकड़ी के ग्यारह लट्ठे बेशकीमती लट्ठे मिले है। प्राथमिक जांच में ये सागौन के लट्ठे वन निगम की लौट के प्रतीत हो रहे है। वन निगम द्वारा वन विभाग को पत्र लिख इस पूरे प्रकरण में दोषी वन कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने और वन निगम की लकड़ी वन निगम को सौपने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

किलपुरा वन रेंज में वर्तमान में रेंज ऑफिसर के रूप में जहां नक्षत्र लव शाह कार्यरत है।वही इस सवाल का जवाब किसी के पास फिलहाल नही है कि वन निगम के कटान से सागौन की लकड़ी को चोरी कर किलपुरा वन रेंज कार्यालय परिसर में आखिर कौन वन कर्मी लेकर आया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएफओ पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार द्वारा जहां इस मामले को गम्भीर मानते हुए इस प्रकरण में जांच बैठा दी गई है।वही जांच अधिकारी सितारगंज क्षेत्र के एसडीओ शिवराज चंद को नियुक्त भी किया गया है।जबकि सूत्रों के हवाले से इस वन परिसर में बरामद होने के बाद लीपा पोती की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है।जबकि डीएफओ संदीप कुमार इस मामले गम्भीर नजर आ रहे है साथ ही वन कर्मियों के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही का मन बना चुके है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles